Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Such love fever gripped the daughter in law she murdered her mother in law with her boyfriend.

बहू पर चढ़ा ऐसा प्यार का बुखार, ब्वॉयफ्रेंड के साथ किया सास का मर्डर

  • थलीसैंण थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि रविवार को थलीसैंण में एक बुजुर्ग महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। बुजुर्ग महिला के सिर पर वार किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा था।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, पौड़ी, हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 09:21 AM
share Share
Follow Us on

थलीसैण थाना क्षेत्र के एक गांव की बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मृतका की बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास की हत्या की है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। मामले का जल्द खुलासा करने पर एसएसपी पौड़ी ने थलीसैंण पुलिस की पीठ थपथपाई है।

थलीसैंण थानाध्यक्ष सुनील पंवार ने बताया कि रविवार को थलीसैंण में एक बुजुर्ग महिला के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था। बुजुर्ग महिला के सिर पर वार किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेजा था।

पुलिस ने बुजुर्ग मृतका के बेटे की तहरीर पर एक आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। बताया कि जांच करने व पूछताछ में सामने आया कि नगर पंचायत थलीसैंण के वार्ड-दो की निवासी 55 वर्षीय बुजुर्ग सुरेशी देवी की हत्या उनकी बहू अंजलि देवी और उसके प्रेमी थलीसैंण के वार्ड चार निवासी दीपक कुमार ने मिलकर की थी।

बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पौड़ी की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश पर दोनों को जिला कारागार खांड्यूसैंण भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें