अवैध मदरसों के खिलाफ सख्ती जारी, उत्तराखंड में अब तक 70 से ज्यादा हुए सील
- सीएम धामी के निर्देश के बाद प्रदेशभर में अबतक 70 से अधिक अवैध मदरसों के कागजात जांचने के बाद उन्हें सील किया जा चुका है। प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में अब तक तीन मदरसे सील किए जा चुके हैं।

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ सख्ती दूसरे दिन भी जारी रही। पुलिस-प्रशासन ने मदरसों के दस्तावेजों की जांच के बाद ऐक्शन लिया। मदरसों को संचालित करने के लिए जरूरी दस्तावेज नहीं होने पर
उन्हें सील किया जा रहा है। उधमसिंह नगर जिले में बुधवार सुबह से शुरू जांच में दोपहर तक तीन अवैध मदरसों को सील किया जा चुका है। विदित हो कि उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अवैध मदरसों के खिलाफ सख्त ऐक्शन लेने को पुलिस-प्रशासन को सख्त निर्देश दिए थे।
सीएम धामी के निर्देश के बाद प्रदेशभर में अबतक 70 से अधिक अवैध मदरसों के कागजात जांचने के बाद उन्हें सील किया जा चुका है। प्रशासन ने अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की मौजूदगी में अब तक तीन मदरसे सील किए जा चुके हैं।
प्रशासन अन्य मदरसों के भी कागजातों की जांच में जुटी हुई है। उधमसिंह नगर जिले के जसपुर में प्रशासनिक अफसर पुलिस फोर्स को साथ लेकर मदरसों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने मोहल्ला भूप सिंह स्थित सकको मस्जिद का मदरसा ,मोहल्ला अंसारियांन का मदरसा एवं मोहल्ला जटवाड़ा स्थित एक मदरसा को सही कागजात न होने के कारण सील कर दिया।
इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स को तैनात किया है। अवैध मदरसों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का ऐक्शन मंगलवार को भी देखने को मिला था। उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में 10 और काशीपुर में संचालिक हो रहे अवैध आठ मदरसों को मंगलवार को सील किया गया था।
एसडीएम खटीमा रविन्द्र बिष्ट व तहसीलदार सितारगंज पूजा शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को दो टीमों ने मदरसों की जांच की। कार्रवाई के दौरान मदरसे बंद मिले। अफसरों ने मदरसा संचालकों से दस्तावेज मांगे जो वह नहीं दिखा पाए थे।
पूरी कार्रवाई को गोपनीय रखा
अवैध मदरसों के खिलाफ ऐक्शन से पहले पुलिस-प्रशासन ने पूरी तरह से इसे बेहद गोपनीय रखी। कोतवाली में आसपास के थानों की पुलिस, पीएसी, फायर ब्रिगेड के वाहन पहुंचे। कुछ देर में खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज के अफसर पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।