उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाने के लिए सख्त कानून, सीएम धामी ने बताया पूरा प्लान
- सीएम धामी ने चेताया कि उत्तराखंड में लैंड, लव और थूक जिहाद किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है। इसके बाद 17 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप को बचाने के लिए यूसीसी, धर्मांतरण और दंगा विरोधी जैसे कानून लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का काम कर रही हैं।
सीएम धामी ने चेताया कि उत्तराखंड में लैंड, लव और थूक जिहाद किसी भी सूरत में बदर्शत नहीं किया जाएगा। सीएम ने कहा कि सरकार सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है। इसके बाद 17 हजार नियुक्तियां हो चुकी हैं।
सरकार ने विधानसभा में कानून पास कर दंगा, तोड़फोड़, आगजनी पथराव, सरकारी व निजी संपत्ति का नुकसान करने वालों से नुकसान की भरपाई का प्रावधान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में भूमाफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिस प्रयोजन को भूमि खरीदी गई है, यदि उसके लिए कार्य नहीं हुआ तो कार्रवाई होगी।रविवार को किच्छा और चम्पावत के दौरे पर रहे। इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स के सेटेलाइट सेंटर का शुभारंभ 2025 में कर दिया जाएगा।
इससे पहले उन्होंने किच्छा में निर्माणाधीन एम्स के सेटेलाइट सेंटर का निरीक्षण और खुरपिया फार्म में प्रस्तावित स्मार्ट इंडस्ट्रीयल सिटी का मुआयना किया। चम्पावत के तामली के दशहरा महोत्सव में सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में लैंड और लव जेहाद नहीं होने दिया जाएगा।
प्रदेश की संस्कृति बचाने के लिए कठोर निर्णय लेने से भी नहीं हिचकेंगे। किच्छा में जनसभा में सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य को आद्योगिक पैकेज दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसे बढ़ाने का कार्य किया है।
उनकी सरकार ने राज्य में उद्योग और रोजगार स्थापित करने के लिए इंडस्ट्री फ्रेंडली इको सिस्टम के तहत औद्योगिक, लॉजिस्टिक, स्टार्टअप, एग्रीकल्चर समेत बीस से अधिक नीतियां बनाई हैं। उनका संकल्प है कि उत्तराखंड के युवाओं को प्रदेश के अंदर ही रोजगार मिले।
उद्योग में लाइसेंस की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में देहरादून में ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन किया गया था, जिसमें 3 लाख 54 हजार करोड़ के एमओयू हुए थे। वे
अब धरातल पर उतरने लगे हैं। इससे प्रदेश में रोजगार बढ़ेगा। युवाओं के पलायन की समस्या भी दूर होगी। किच्छा में हो रहे विकास कार्य गिनाए सीएम ने कहा कि खुरपिया फार्म में स्मार्ट इंडस्ट्रीयल सिटी को पर्यावरण के अनुकूल तरीकों और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ विकसित किया जाएगा।
किच्छा में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। हाईटेक बस स्टैंड और मॉडर्न डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो चुके हैं। नगलावासियों की समस्या के लिए भी रास्ता निकाला गया है। पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने वाला है। उत्तराखंड सरकार की ओर से साढ़े आठ सौ एकड़ भूमि केन्द्र सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है।
देवभूमि के कण-कण में भगवान का वास
चम्पावत के सीमांत तामली में दशहरा महोत्सव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि के कण-कण में भगवान का वास है। इस भूमि का मूल स्वरूप बनाए रखा जाएगा। प्रदेश में लैंड और लव जेहाद के लिए कोई स्थान नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।