Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Strict action will be taken in ISBT minor gangrape case crime scene will be repeated from Dehradun to Delhi

ISBT नाबालिग गैंगरेप केस में होगा सख्त ऐक्शन, देहरादून से दिल्ली तक दोहराया जाएगा क्राइम सीन

  • एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोर्ट ने पांचों आरोपियों की दो-दो दिन की रिमांड मंजूर की। पुलिस रिमांड के दौरान पूरा क्राइम सीन दोहराया जाएगा। पीड़िता को बस में दिल्ली से लाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को वहां ले जाकर पूरा मैप बनाया जाएगा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 07:53 AM
share Share

आईएसबीटी परिसर के भीतर बस में नाबालिग लड़की से गैंगरेप के पांचों आरोपियों की दो दिन की रिमांड कोर्ट से मंजूर हो गई है। लिहाजा, पुलिस अब दिल्ली से देहरादून तक गैंगरेप का क्राइम सीन दोहराएगी।

पुलिस के अनुसार, 12 अगस्त की रात आईएसबीटी परिसर में मुरादाबाद की किशोरी से गैंगरेप हुआ था। रोडवेज से अनुबंधित बस का ड्राइवर कश्मीरी गेट से किशोरी को अपने साथ दून लेकर पहुंचा था। 

चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बालिका निकेतन में तीन दिन किशोरी की काउंसलिंग की, जिसके बाद मामला खुला। इसके बाद बीते शनिवार को पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रोडवेज की अनुबंधित बस के ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, कंडक्टर देवेंद्र, राजपाल और कैशियर राजेश कुमार सोनकर को गिरफ्तार किया था। 

इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस ने तीन-तीन दिन की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन किया, जिस पर गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष ने अपने तर्क रखे। 

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोर्ट ने पांचों आरोपियों की दो-दो दिन की रिमांड मंजूर की। पुलिस रिमांड के दौरान पूरा क्राइम सीन दोहराया जाएगा। पीड़िता को बस में दिल्ली से लाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को वहां ले जाकर पूरा मैप बनाया जाएगा।

किशोरी के साथ पहले भी हुआ था: दुष्कर्म दून में गैंगरेप की शिकार किशोरी के साथ पहले भी दुष्कर्म हुआ था। मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराते समय पीड़ित किशोरी ने आपबीती बताई। लिहाजा, मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पटेलनगर पुलिस ने पीड़िता से दुष्कर्म का एक और मामला जीरो एफआईआर के रूप में दर्ज किया। इसे जांच के लिए पीड़िता के गृह जिले मुरादाबाद ट्रांसफर किया जाएगा।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि की। दुष्कर्म का यह घटनाक्रम गैंगरेप से पहले का है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने पहले भी दुष्कर्म होने का जिक्र किया। पूछने पर उसने एक व्यक्ति के बारे में बताया। लेकिन, जब आरोपी का नाम-पता पूछा गया तो पीड़िता ज्यादा कुछ नहीं बता पाई।

नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोपी ड्राइवर-कंडक्टर बर्खास्त

उत्तराखंड रोडवेज प्रबंधन ने बस में किशोरी के साथ गैंगरेप के आरोपी विशेष श्रेणी ड्राइवर-कंडक्टर को बर्खास्त कर दिया है। बीते सप्ताह आईएसबीटी परिसर में उत्तराखंड रोडवेज की बस में किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने पांच ड्राइवर और कंडक्टरों को गिरफ्तार किया था। 

रोडवेज की मंडलीय प्रबंधक (संचालन) पूजा केहरा ने बताया कि गुरुवार को विशेष श्रेणी कंडक्टर देवेंद्र पाल और ड्राइवर राजपाल सिंह को बर्खास्त कर दिया गया। जबकि, इससे पहले नियमित कंडक्टर राजेश सोनकर को सस्पेंड किया जा चुका है। इसके अलावा अनुबंधित बस के ड्राइवर रवि कुमार और धमेंद्र कुमार की सेवाएं भी समाप्त की जा चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें