देहरादून ISBT गैंगरेप में 5 आरोपियों पर सख्त ऐक्शन, क्राइम सीन दोहराने पर इन बातों का खुलासा
- आरोपी जहां भी किशोरी को ले गए थे, वहां छानबीन की गई। 12 अगस्त की देर रात आईएसबीटी में किशोरी से गैंगरेप हुआ था। मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी।
देहरादून स्थित आईएसबीटी परिसर में एक नाबालिग लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस का अब सख्त ऐक्शन होने वाला है। नाबालिग के साथ गैंगरेप के दौरान प्रयुक्त कंबल को एसआईटी ने आशारोड़ी के पास से बरामद किया है।
आरोपियों ने वारदात के बाद कंबल जंगल में फेंक दिया था। वहीं, दो दिनी रिमांड पूरी होने के बाद पांचों आरोपियों को सुद्धोवाला जेल में दाखिल किया गया। सूत्रों के अनुसार, एसआईटी इन आरोपियों को नई दिल्ली भी ले गई, जहां बस अड्डे पर क्राइम सीन दोहराया गया।
आरोपी जहां भी किशोरी को ले गए थे, वहां छानबीन की गई। 12 अगस्त की देर रात आईएसबीटी में किशोरी से गैंगरेप हुआ था। मामले में कोर्ट ने पांचों आरोपियों की दो दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की थी।
हालांकि, पुलिस ने तीन दिन की रिमांड मांगी थी। बीते शुक्रवार को आरोपियों को रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार, आरोपी चालक और परिचालक के घर पर भी जांच की गई।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बस में डाला गया कंबल आशारोड़ी के पास से बरामद किया, जिसे फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इससे पहले, आरोपियों के घरों से कपड़े बरामद किए गए थे।
प्रक्रिया पांचों आरोपियों का मेडिकल कराया गया
पांचों आरोपियों को शुक्रवार सुबह एसआईटी ने रिमांड पर लेकर सबसे पहले मेडिकल कराया। इसके बाद पटेलनगर थाने लाकर पूछताछ की गई। यहां से अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों को दून-हरिद्वार स्थित उनके घरों पर ले जाया गया।
गैंगरेप के समय आरोपियों ने जो कपड़े पहने थे, उनको मौके से बरामद किया गया। जिन्हें जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा। हालांकि, इस वारदात को कई दिन बीत चुके हैं, इस बीच कई बार कपड़े धुले होंगे। ऐसे में पीड़िता से गैंगरेप के साक्ष्य मिलने के आसार कम लग रहे हैं।
गैंगरेप पीड़िता किशोरी को दून अस्पताल में भर्ती
आईएसबीटी गैंगरेप पीड़िता किशोरी को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरुवार रात उसे बालिका निकेतन से पहले कोरोनेशन अस्पताल लाया गया। यहां से उसे दून अस्पताल रेफर कर दिया गया। दून अस्पताल के एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उसे भर्ती किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।