Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Who are the leaders whose audios went viral the temperature in politics has risen again

कौन हैं नेता जिनके ऑडियो हो गए वायरल, सियायत में फिर चढ़ा पारा

दोनों मामले अंतरंग पलों से जुड़े हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। दोनों पक्ष दबी जुबान में सफाई भी पेश कर रहे हैं। इन मामलों पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

देहरादून, हिन्दुस्तान Thu, 9 May 2024 11:35 AM
share Share

उत्तराखंड की सियासत एक बार फिर कुछ नेताओं के अंतरंग मामलों को लेकर चर्चा में है। इस चर्चा के केंद्र में प्रदेश के दो युवा नेता हैं। इसमें से एक का वीडियो लीक हुआ है जबकि दूसरे की बातचीत का ऑडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप से दूसरे ग्रुप में तैर रहा है।

उत्तराखंड की राजनीति में पूर्व में कई स्टिंग हो चुके हैं। इनमें से कुछ लेन-देन के विषयों से संबंधित थे तो कुछ निजी पलों पर आधारित थे। लंबे समय बाद अब ऐसे दो मामले एकाएक वायरल हो रहे हैं। दोनों अलग-अलग दलों के नेताओं से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

पहले एक नेता से जुड़े हुए वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चांए शुरू हुईं। इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हुईं। उक्त नेता का रुतबा हाल में तेजी से बढ़ा है, इसलिए भी लोग ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस मामले में चर्चा अभी थमी भी नहीं थी कि एक और नेता का ऑडियो साइबर संसार में तैरने लगा है। इस ऑडियो में उक्त नेता किसी महिला से फोन पर बातचीत कर रहे हैं।

दोनों मामले अंतरंग पलों से जुड़े हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं हो रही है। दोनों पक्ष दबी जुबान में सफाई भी पेश कर रहे हैं। इन मामलों पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ‘हिन्दुस्तान’ इन वायरल ऑडियो, वीडियो व तस्वीर में किसी राजनेता के होने की पुष्टि नहीं करता है।

वायरल वीडियो-ऑडियो को लेकर अभी पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं आई है। ना कोई आडियो या वीडियो सामने आया है। अगर कोई शिकायत आती है तो उस पर कार्रवाई करेंगे। अगर ऑडियो-वीडियो आता है तो पुलिस खुद संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सकती है। 
एपी अंशुमन, एडीजी कानून व्यवस्था

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें