Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand roadways employees surprised tourist season wait for buses

पर्यटन सीजन में उत्तराखंड रोडवेज कर्मियों ने किया हैरान, बसों के लिए होगा इंतजार

देश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश आदि टूरिस्ट स्पॉटों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।

Himanshu Kumar Lall हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता, Mon, 12 June 2023 02:26 PM
share Share
Follow Us on

देश के मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने के साथ ही भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। मसूरी, नैनीताल, हल्द्वानी, ऋषिकेश आदि टूरिस्ट स्पॉटों में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पर्यटन सीजन में काम के दबाव से उत्तराखंड रोडवज कर्मियों ने हैरान करने वाला कदम उठाया है।

हल्द्वानी डिपो के 45 चालकों और परिचालकों ने एक साथ छुट्टी का प्रार्थना पत्र दे दिया है। स्वास्थ्य खराब होने की बात कहते हुए मेडिकल लीव मांगी है। इस दौरान चालक-परिचालकों ने हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन पर प्रदर्शन कर अनदेखी का आरोप भी लगाया। चालक-परिचालकों का कहना है कि सामान्य दिनों में हल्द्वानी से नैनीताल आना-जाना चार घंटे में पूरा हो जाता था।

लेकिन इन दिनों जाम के चलते छह घंटे तक लग रहे हैं। चालकों को लगातार ब्रेक और क्लच दबाना पड़ रहा है। ऐसे में चालकों के पैरों में सूजन आ गई है, जिससे बस चलाना मुश्किल हो रहा है। इन तकलीफों के बीच प्रबंधन उन पर रोजाना तीन चक्कर लगाने का दबाव बना रहा है।

वहीं 16 से 18 घंटे लगातार ड्यूटी करने के बाद भी चालक-परिचालकों को अगले दिन रेस्ट नहीं दिया जा रहा है। एक साथ 45 चालक-परिचालकों के छुट्टी मांगने से निगम प्रबंधन के हाथ-पैर फूल गए हैं।

नैनीताल रूट पर काम का अतिरिक्त दबाव पड़ा है। कुछ चालक-परिचालकों ने मेडिकल लीव के लिए आवेदन किया है। मुख्यालय को उनकी समस्याओं से अवगत कराया गया है। 
एसएस बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक, परिवहन निगम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें