Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Uttarakhand Roadways buses traveling will be safe plan for passengers

उत्तराखंड रोडवेज बसों में अब सफर होगा सुरक्षित, यात्रियों के लिए यह बना प्लान 

उत्तराखंड रोडवेज बसों में ‘हमसफर’ ऐप का ट्रायल सफल रहा है। ऐसे में अब रोडवेज बसों में सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। यह ऐप नींद की झपकी आने और ओवर स्पीडिंग पर ड्राइवर को अलर्ट कर रहा है।

देहरादून, हिन्दुस्तान Sun, 17 Sep 2023 11:33 AM
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड रोडवेज बसों में ‘हमसफर’ ऐप का ट्रायल सफल रहा है। ऐसे में अब रोडवेज बसों में सफर पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा। यह ऐप नींद की झपकी आने और ओवर स्पीडिंग पर ड्राइवर को अलर्ट कर रहा है। बार-बार गलती करने पर ड्राइवर की रेटिंग गिरा रहा है और अच्छी ड्राइविंग करने वालों को प्रोत्साहन भी मिल रहा है।

सफल ट्रायल के बाद अब रोडवेज सभी बसों में ड्राइवरों के लिए इसे अनिवार्य करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी चयन को रोडवेज ने टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। इस ऐप में जो खामियां हैं, कंपनी उनको दूर करके इसे और बेहतर बनाएगी। इसका उद्देश्य सड़क हादसों पर रोक लगाने के साथ ही गलत ड्राइविंग करने वाले ड्राइवरों पर नजर रखना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें