Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़up route train late Railway passengers wait for hours cause problems

ट्रेनें पकड़ने को रेल यात्रियों का घंटों तक इंतजार, UP के इस रूट पर सबसे ज्यादा दिक्कतें

ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण कांवड़ व रेल यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, सहारनपुर, नजीबाबाद, हरोसी, चंदोसी  सहित लक्सर, की अधिकांश ट्रेन लेट हुईं।

Himanshu Kumar Lall लक्सर, हिन्दुस्तान, Fri, 26 July 2024 07:43 AM
share Share

ट्रेनों के लेट होने की वजह से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यूपी, बिहार, दिल्ली, राजस्थान आदि लंबी रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के लेट होने की वजह से सबसे ज्यादा यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गईं हैं।

ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण कांवड़ व रेल यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। यूपी के लखनऊ, प्रयागराज, बरेली, वाराणसी, सहारनपुर, नजीबाबाद, हरोसी, चंदोसी  सहित लक्सर, रुड़की, हरिद्वार रूट की अधिकांश ट्रेन कई घंटे की देरी से आई।

यात्री अभिषेक शांडिल्य, मनोज शर्मा, दीपक कुमार आदि ने बताया कि इस रूट की लगभग 30 ट्रेन पहले से ही रद्द चल रही हैं। बाकी गाड़ियां भी लेट होने के कारण उन्हें प्लेटफार्म पर कई कई घंटे इंतजार करना पड़ता है।

दूसरे गाड़ियां कम होने की वजह से इनमें पीछे से ही खचाखच भीड़ आ रही है, यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रोजा रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम हो रहा है। इसके लिए सात जुलाई से 5 अगस्त तक का मेगा ब्लॉक लिया गया है।

बुधवार को यह रेलगाड़ियां चलीं देरी से
-टाटानगर से अमृतसर, जलियांवाला बाग एक्सप्रेस - 10 घंटे
-गुवाहाटी से जम्मूतवी, लोहित एक्सप्रेस - 7 घंटे
-गुवाहाटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा, समर स्पेशल एक्सप्रेस - 6.30 घंटे
-मुजफ्फरपुर से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली, सप्तक्रांति एक्सप्रेस - 5 घंटे
-लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ सुपरफास्ट - 4.30 घंटे
-डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस - 4 घंटे
-पुरानी दिल्ली से योगनगरी ऋषिकेश, कांवड़ यात्रा स्पेशल - 4 घंटे
-अमृतसर से दरभंगा, जननायक एक्सप्रेस - 4 घंटे
-जयनगर से अमृतसर, सरयू यमुना एक्सप्रेस - 3.30 घंटे
-पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर, जनसेवा एक्सप्रेस - 3 घंटे
-बरेली से नई दिल्ली, इंटरसिटी एक्सप्रेस - 3 घंटे
-कोलकाता से अमृतसर, दुर्गियाना एक्सप्रेस - 2.30 घंटे
-जम्मूतवी से भागलपुर, अमरनाथ एक्सप्रेस - 2 घंटे
-सूबेदारगंज से देहरादून, देहरादून एक्सप्रेस - 2 घंटे
-भगत की कोठी से कामाख्या, कामाख्या एक्सप्रेस - 2 घंटे
-लखनऊ से चंडीगढ़, चंडीगढ़ एक्सप्रेस - 2 घंटे
-प्रयागराज से सहारनपुर, नौचंदी एक्सप्रेस - 2 घंटे
-चंदौसी से ऋषिकेश पैसेंजर - 2 घंटे
-काठगोदाम से देहरादून, दून जनशताब्दी एक्सप्रेस - 1.30 घंटे
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें