Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UKSSSC recruitment posts Bumper jobs open for unemployed

बेरोजगारों के लिए खुली बंपर नौकरियां, यूकेएसएसएससी-UKSSSC इन पदों पर करेगा भर्ती

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन एलटी शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल तय की गई है। इसकी लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में जुलाई माह में हो सकती है।

देहरादून, हिन्दुस्तान Sat, 16 March 2024 09:40 AM
share Share

लोकसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग-यूकेएसएसएससी UKSSSC ने विभिन्न विभागों में कुल 1778 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इसमें एलटी के 1544 पद शामिल हैं। आयोग की ओर से शुक्रवार को इन भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधीन एलटी शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 मार्च से शुरू होंगे, जिसकी अंतिम तिथि 12 अप्रैल तय की गई है। इसकी लिखित परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में जुलाई माह में हो सकती है।

आयोग ने संशोधित नियमावली के अनुसार एलटी कला वर्ग के लिए भी बीएड अनिवार्य कर दिया है। इसमें गढ़वाल मंडल में 786 और कुमाऊं में 758 पद उपलब्ध हैं। आयोग ने वन विकास निगम में स्केलर के 200 पदों पर भी 18 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की घोषणा की है। आवेदन की अंतिम तिथि आठ अप्रैल तय की गई है। सेवायोजन और होमगार्ड विभाग में 49 पदों पर पर भर्ती निकली है।

ड्राइविंग टेस्ट के ज्यादा अंक
आयोग ने राज्य सम्पत्ति विभाग के साथ ही राजभवन और यूबीटीआर के अधीन रिक्त वाहन चालकों के कुल 34 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके लिए 19 मार्च से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, जो नौ अप्रैल तक जारी रहेगी। लिखित परीक्षा में जून में हो सकती है। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि वाहन चालकों के लिए 75 प्रतिशत अंक ड्राइविंग टेस्ट के रखे गए हैं। ड्रावइगिं टेस्ट में सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें