Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़teachers to come to school for teaching students from class nine to class 12 can visit school to meet teachers in unlock after lockdown due to corona virus pandemic in uttarakhand

अनलॉक: शिक्षकों को छात्रों की पढ़ाने के लिए आना होगा स्कूल,नौवीं से 12वीं तक के छात्र आ सकेंगे स्कूल

ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षकों को अब स्कूल आना पड़ेगा। कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित क्षेत्रों में 50% शिक्षक और बाकी स्टाफ को बुलाया जा सकेगा। नौवीं से 12वीं तक के छात्र पढ़ाई के लिए शिक्षकों से मिलने...

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान टीम, देहरादून, Wed, 2 Sep 2020 06:09 PM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षकों को अब स्कूल आना पड़ेगा। कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित क्षेत्रों में 50% शिक्षक और बाकी स्टाफ को बुलाया जा सकेगा। नौवीं से 12वीं तक के छात्र पढ़ाई के लिए शिक्षकों से मिलने स्कूल आ सकेंगे, लेकिन अभिभावकों की अनुमति लेनी होगी। मुख्य सचिव ने इसके आदेश किए। 

21 सितंबर से स्कूलों को लेकर कुछ छूट भी दी जाएगी। इधर, राजकीय शिक्षक संघ के महामंत्री सोहन सिंह माजिला बोले, शिक्षकों की सुरक्षा का भी पर्याप्त इंतजाम हो। वहीं, पीपीएसए के अध्यक्ष प्रेम कश्यप बोले, कोरोना की रोकथाम के लिए तय मानकों का कड़ाई से पालन कराया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे बोले, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ ही छात्रों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा।


कोरोना की ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के लिए डीएम को पत्र
देहरादून। विवि परीक्षाओं पर आगे बढ़ते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी डीएम को सहयोग के लिए पत्र लिखा है। कॉलेजों में बने क्वारंटाइन सेंटर हटाने के साथ ही कोविड ड्यूटी कर रहे शिक्षक और शिक्षणेत्तर कार्मिकों को कार्यमुक्त करने के लिए कहा है। प्रमुख सचिव-उच्च शिक्षा आनंद वर्द्धन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि यूजीसी की गाइडलाइन के मुताबिक, विवि की परीक्षाएं 30 सितंबर से पहले कराई जानी हैं। विवि प्रशासन या कॉलेज प्राचार्य, जो भी सहयोग मांगें, उन्हें दिया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें