Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़teacher recruitment Fraud serious matter High Court gave instructions to Uttarakhand government

शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा गंभीर मामला, हाईकोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को दिए यह निर्देश

हाईकोर्ट नैनीताल में उत्तराखंड सरकार ने बताया कि प्रदेश के 33 हजार सरकारी शिक्षकों में से करीब 12 हजार के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच हो चुकी है। इनमें 69 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए।

Himanshu Kumar Lall नैनीताल, हिन्दुस्तान, Fri, 6 Oct 2023 10:02 AM
share Share

हाईकोर्ट नैनीताल में उत्तराखंड सरकार ने बताया कि प्रदेश के 33 हजार सरकारी शिक्षकों में से करीब 12 हजार के शैक्षिक दस्तावेजों की जांच हो चुकी है। इनमें 69 शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी पाए गए जबकि 57 को निलंबित किया जा चुका है। कोर्ट ने शिक्षकों के दस्तावेज फर्जी मिलने को गंभीर मानते हुए जांच प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

मामले में अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी। मामले में स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी हल्द्वानी ने जनहित याचिका दायर की थी। इसमें कहा गया कि राज्य के प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालयों में करीब साढ़े तीन हजार अध्यापक जाली दस्तावेजों के आधार पर फर्जी तरीके से नियुक्त किए गए हैं। इनमें से कुछ अध्यापकों की एसआईटी जांच की गई तो खचेड़ू सिंह, ऋषिपाल और जयपाल के नाम सामने आए।

परन्तु विभागीय अफसरों की मिलीभगत से इन्हें क्लीनचिट दे दी गई और ये अब भी विभाग में कार्यरत हैं। संस्था ने इस प्रकरण की एसआईटी से जांच कराने का अनुरोध किया है। याचिका पर गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ ने सुनवाई की।

इस दौरान खंडपीठ ने राज्य सरकार से पूछा कि अभी तक कितने शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की गई है? कितने फर्जी शिक्षक अब तक निलंबित किए गए हैं? इसके जवाब में सरकार ने उक्त जानकारी दी। पूर्व में सरकार ने कोर्ट में शपथ पत्र पेश कर बताया था कि मामले की एसआईटी जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें