Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़school bus truck collision 20 students injured admitted to hospital

स्कूल बस और ट्रक की उत्तराखंड में जोरदार भिड़ंत के बाद मची चीख-पुकार; 20 घायल छात्र अस्पताल में भर्ती

सड़क हादसे में घायल छात्र-छात्राओं को रेसक्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। 20 छात्र घायल हुए हैँ।

Himanshu Kumar Lall खटीमा, लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 14 April 2024 01:59 PM
share Share

उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 20 स्कूली छात्र-छात्राओं समेत ड्राइवर घायल हुआ है। घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उधमसिंहनगर जिले के खटीमा के बिगराबाग बाईपास चौराहे के पास एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट की बस और एक सीमेंट से भरे ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हुई है। सड़क हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेसक्यू ऑपरेशन चलाया।

सड़क हादसे में घायल छात्र-छात्राओं को रेसक्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। राहत की बात है कि फिलहाल सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है।

दुर्घटना की सूचना के उपरांत घायल बच्चो के परिजनों का नागरिक अस्पताल में जमावड़ा लग गया है। नागरिक अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक बीपी सिंह ने मीडिया को बताया की बिगराबाग बाईपास पर एक सीमेंट से भरे ट्रक व बस के मध्य हुई।

हादसे में 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों की हालत सामान्य है और फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। अस्पताल में भर्ती सभी घायलों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है।

सीएम धामी ने अस्पताल पहुंच घायलों का हालचाल जान
स्कूल बस और ट्रक की भिंड़त की सूचना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल छात्रों और छात्राओं समेत अन्य घायलों का हालचाल जाना। सीएम धामी ने अस्पताल प्रबंधन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें