Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़scholarship scam Uttarakhand CBI investigation 12 educational institutions uttarakhand

एक और छात्रवृत्ति घपला आया सामने, उत्तराखंड में सीबीआई की राडार पर 12 शिक्षण संस्थान; होगी पूछताछ

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घपले में उत्तराखंड के 12 संस्थान रडार पर आ गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक निदेशालय को इसकी जानकारी दी गई है। इनमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका है। सीबीआई पूछताछ कर सकती है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, चांद मोहम्मद, Tue, 22 Aug 2023 10:40 AM
share Share

अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घपले में उत्तराखंड के 12 संस्थान रडार पर आ गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से अल्पसंख्यक निदेशालय को इसकी जानकारी दी गई है। इनमें बड़ी गड़बड़ी की आशंका है। ये संस्थान देहरादून, हरिद्वार, यूएसनगर, टिहरी, नैनीताल जिले के हैं। कुछ संस्थानों की छात्रवृत्तियां स्टेट से रिजेक्ट होने के बाद भी अप्रूव होने से किसी बड़े गिरोह की आशंका जताई जा रही है।

जल्द सीबीआई की टीम उत्तराखंड पहुंच सकती है। घपला सामने आने पर उत्तराखंड में 694 अल्पसंख्यक संस्थानों एवं मदरसों से सत्र 2022-23 में छात्रवृत्ति को आवेदन करने वाले 12820 छात्र-छात्राओं का आधार बायोमेट्रिक सत्यापन शुरू कर दिया गया है।

निदेशालय से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनोमिक्स रिसर्च से पांच जिलों में 20 संदिग्ध संस्थानों की जांच कराई थी, जिसमें 60 फीसदी में भारी फर्जीवाड़ा पाया गया है। निदेशालय को भी जांच के संबंध में नवंबर 2022 में पत्र मिला था।

चार स्तर पर सत्यापन अल्पसंख्यक निदेशालय के मुताबिक प्रदेश, जिले, संस्थान एवं छात्रों के स्तर पर बॉयोमेट्रिक सत्यापन होना है। एसएनओ, डीएनओ के अलावा 602 एचओआई एवं 569 आईएनओ का सत्यापन हो गया है। 12820 में से 662 छात्रों का सत्यापन हुआ है। बता दें कि देश में अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों में छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपों पर सीबीआई कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

सीबीआई मामले में पूछताछ कर सकती है। छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की जांच अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सीबीआई को सौंपी है। फर्जी संस्थान और फर्जी छात्रों के नाम पर 144 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर हुआ है।

सत्यापन के बाद छात्रवृत्ति
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति में घपले की बात सामने आने पर भारत सरकार ने उत्तराखंड में लगभग 12000 से छात्र-छात्राओं के बायोमेट्रिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं। सत्र 2022-23 के इन छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति अभी नहीं मिली है।

केंद्र सरकार से इनके आधार बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी छात्रवृत्ति जारी करने की उम्मीद है। भारत सरकार द्वारा लाभार्थियों के खाते में सीधे डीवीटी से पैसा भेजा जाता है। उधर, इस योजना में राज्यों को दो फीसदी मामलों में वेरिफिकेशन का प्रावधान है।

भारत सरकार के आदेश पर सत्यापन कराया जा रहा है। जिलों के अफसरों को सीएससी के माध्यम से सत्यापन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले तीन दिन एनएसपी-2 पोर्टल फ्रीज रहने से कुछ दिक्कतें हुई हैं। उम्मीद है अब तेजी से कार्य होगा। कितने संस्थानों में गड़बड़ी मिली है, अभी ऐसी रिपोर्ट भारत सरकार से नहीं मिली है। भारत सरकार के निर्देशों पर कार्रवाई की जाएगी।
हीरा सिंह बसेड़ा, डिप्टी डायरेक्टर


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें