Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़roadways buses will run on these routes festive season Volvo services

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले इन रूटों पर ज्यादा चलेंगी रोडवेज बसें, वॉल्वो सेवाएं बढ़ाने की तैयारी 

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही रोडवेज दून से दिल्ली, चंडीगढ़ और कुमाऊं रूट पर वॉल्वो सेवाएं बढ़ाने की कसरत में जुट गया है। नई वॉल्वो अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर निकाले गए हैं।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Wed, 20 Sep 2023 01:42 PM
share Share
Follow Us on

त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले ही रोडवेज दून से दिल्ली, चंडीगढ़ और कुमाऊं रूट पर वॉल्वो सेवाएं बढ़ाने की कसरत में जुट गया है। नई वॉल्वो अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर निकाले गए हैं। रोडवेज के पास अभी करीब 1300 बसों का बेड़ा है। इनमें 53 हाईटेक वॉल्वो हैं, जो दून से दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़ और हल्द्वानी चलती हैं। वर्तमान में करीब 40 वॉल्वो चल रही हैं।

इस बीच, कुछ वॉल्वो सेवाओं का अनुबंध अक्तूबर में खत्म होने वाला है। अब त्योहारी सीजन में दिल्ली, चंडीगढ़ और हल्द्वानी रूट पर वॉल्वो बसें बढ़ाई जानी हैं। रोडवेज प्रबंधन ने दस नई बस सेवाएं अनुबंध पर लेने के लिए टेंडर निकाल दिए हैं।

27 सितंबर तक प्रस्ताव रोडवेज में वॉल्वो लगाने के लिए बस स्वामी 27 सितंबर तक प्रस्ताव दे सकते हैं। न्यूनतम दस वॉल्वो या जिन फर्मों ने पूर्व में उत्तराखंड रोडवेज या दूसरे राज्यों में बस संचालन किया है, उनको वरीयता दी जाएगी। प्रस्ताव के साथ प्रतिभूमि मद में प्रति बस एक लाख का ड्राफ्ट एमडी-रोडवेज के नाम देना होगा।

त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में बसों में यात्रियों का दबाव बढ़ता जाता है। जो वॉल्वो और साधारण बस सेवाएं अभी बंद हैं, सबको बहाल करने की तैयारी है। कुछ वॉल्वो का अनुबंध खत्म होने वाला है, उनकी जगह नई वॉल्वो अनुबंध पर ली जा रही हैं, इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं। 
दीपक जैन, महाप्रबंधक (संचालन), रोडवेज
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें