Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़porn video bnakar sex racket mein dhakela rape kr garbhpat bhi karwaya

पॉर्न वीडियो बनाकर युवती को सेक्स रैकेट में धकेला, रेप कर गर्भपात भी करवाया

एक आरोपी युवक ने युवती के साथ हैवानियत की सारीं हदें पार कर दी। शादी का झांस देकर युवती के साथ कई बार रेप करने का आरोप है। युवती का पॉर्न वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट में धकलने का आरोप है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Sun, 5 March 2023 10:27 AM
share Share
Follow Us on

एक आरोपी युवक ने युवती के साथ हैवानियत की सारीं हदें पार कर दी। शादी का झांस देकर युवती के साथ कई बार रेप करने का आरोप है। युवती का पॉर्न वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर सेक्स रैकेट में भी धकलने का भी प्रयास किया गया। यही नहीं, गर्भवती होने पर उसका जबरन गर्भपात भी करवाया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, आईएसबीटी देहरादून निवासी युवती ने तहरीर में बताया कि उसकी जान पहचान 2010 में सहारनपुर निवासी एक युवती से हुई थी। इसके बाद दोनों देहरादून में साथ रहने लगीं। 2014 में साथी युवती के जरिए उसकी मुलाकात नावेद आमिर निवासी छुटमलपुर, यूपी के साथ हुई।

नजदीकियां बढ़ने पर नावेद ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया। इसके बाद नावेद ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है इस दौरान वो कई बार गर्भवती हुई तो सहारनपुर के एक डाक्टर से गैर कानूनी रूप से गर्भपात कराया गया। आरोप है कि नावेद ने युवती के पॉर्न वीडियो भी बनाए, जिन्हें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर उससे देह व्यापार भी कराया गया।

कई बार उसके साथ मारपीट भी कई गई। आरोप है कि 20 जनवरी 2023 को युवती फिर गर्भवती हुई। इसके बाद उसने नावेद से शादी के लिए कहा तो उसने जबरन गर्भपात करवा दिया। किसी से बताने पर साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें