30 सवारियां ले जा रही लोडर गाड़ी नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटी, 8 महिलाएं समेत 17 घायल
नेशनल हाईवे पर महतोष मोड के पास डिवाइडर से टक्करा कर एक लोडर गाड़ी पलट गई। ओवरलोडेड लोडर गाड़ी ‘छोटा हाथी’ पलटने से 6 नाबालिग लड़कियां, 8 महिलाएं सहित एक युवक घायलों हो गया। घायल भर्ती हैं।
नेशनल हाईवे पर महतोष मोड के पास डिवाइडर से टक्करा कर एक लोडर गाड़ी पलट गई। ओवरलोडेड लोडर गाड़ी ‘छोटा हाथी’ पलटने से 6 नाबालिग लड़कियां, 8 महिलाएं सहित एक युवक घायलों हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घालयों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जबकि, चिकित्सकों ने एक नाबालिग लड़की को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
जनकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह आठ बजे काशीपुर हाईवे पर गदरपुर नंदपुर से 30 लोग छोटा हाथी वाहन के पीछे खडे होकर पंतनगर स्थित खेत में मटर तोड़ने जा रही थे। बताया जा रहा था कि इस दौरान छोटा हाथी जाफरपुर महतोष मोड़ के पास पहुंचे। जहां छोटा हाथी डिवायडर से टकराकर पलट गया।
इससे छोटा हाथी वाहन में पीछे बैठे साथी 30 लोग छटक कर सड़क पर गिर गए। वहीं यह देख छोटा हाथी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में 30 में से 17 लोग घायल हो गए। राहागिरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सभी को 108 की मदद से जिला अस्पताल ले गई।
जहां चिकित्सकों ने 14 मजदूरों गदरपुर निवासी समारू (60) पत्नी चौथी राम, केशवनगर गदरपर निवासी बनभैती (40) पत्नी सीता राम, गदरपुर निवासी फरजाना (30) पत्नी खुर्शीद, इस्लाम नगर गदरपुर निवासी जैनब (30) पत्नी भूरा, केशवगढ़ गदरपुर निवासी रीतू (10) पुत्री जयकुमार, आनंदपुर गदरपुर निवासी हिमानी (15) पुत्री रामतेज घायल हो गए।
नंदपुर गदरपुर निवासी लीलापती (45) पत्नी जोगेन्द्र, केशवगढ़ गदरपुर निवासी चांदमणि (60) पत्नी ओमनारायण, पूर्णिमा नंदपुर (12) पुत्री जयप्रकाश, इस्लामनगर गदरपुर निवासी बानो (55) पत्नी सलीम, नंदपुर निवासी सोनम (14) पुत्री मोहन लाल, खेमपुर निवासी राखी (12) पुत्री बंटी, खेमपुर निवासी सुशीला (40) पत्नी बंटी और नंदपुर निवासी अन्नू (12) पुत्री राकेश को भर्ती कर दिया।
जबकि नंदपुर निवासी काजल (17) पुत्री अर्जुन की हालत गंभीर देख हल्द्वानी रेफर कर दिया। इधर, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि सड़क हादसे के बारे में पूछताछ की जा रही है।
नशे में वाहन चलाने का अंदेशा, चालक फरार
जानकारी के अनुसार, छोटा हाथी वाहन 30 मजदूरों को पंतनगर स्थित खेत में मटर तोड़ने ले जा रहा था। वहीं घायलों और उनके परिजनों के मुताबिक, चालक ने वाहन चलते दौरान नशे का सेवन किया। जब वजह से वह वाहन को तेज और लापरवाहीं से चला रहा था।
जब मंगलवार को जाफरपुर महतोष मोड के पास छोटा हाथी वाहन डिवायडर से टकराया तो वाहन चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा था कि चालक दिनेशपुर निवासी है। वहीं उसका एक साथी भी छोटा हाथी वाहन में था। वहीं भी हादसे के बाद फरार हो गया। थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय ने बताया कि छोटा हाथी वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।