Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Kedarnath Dham Ice cut walking route what is condition of Badrinath Gangotri Yamunotri

केदारनाथ धाम के पैदल रूट पर बर्फ काट बन रहा रास्ता, बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री के क्या हाल

केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली से केदारनाथ तक काफी बर्फ जमी है। ऐसे में गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल आवाजाही सुचारु करने के लिए लिंचौली से केदारनाथ के बीच बर्फ हटाई जा रही है ताकि आसानी हो सके।

Himanshu Kumar Lall रुद्रप्रयाग, हिन्दुस्तान, Tue, 19 March 2024 05:10 PM
share Share

केदारनाथ की यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी हैं। जबकि लोनिवि डीडीएमए द्वारा पैदल मार्ग से निरंतर बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है। मजदूरों की टीम बर्फ हटाते हुए लिंचौली से दो किलोमीटर आगे तक पहुंच गई है।

जबकि, बदरीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के आसपास हल्की बर्फबारी है। आपको बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे, जबकि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 को खोले जाएंगे। गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट अक्ष्य तृतीय के दिन खोले जाएंगे।

उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के शुरू होने से तैयारियों में जुट गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग में लिंचौली से केदारनाथ तक काफी बर्फ जमी है। ऐसे में गौरीकुंड से केदारनाथ तक पैदल आवाजाही सुचारु करने के लिए लिंचौली से केदारनाथ के बीच बर्फ हटाई जा रही है ताकि यहां आवाजाही शुरू की जा सके।

लोनिवि डीडीएमए के करीब 50 से अधिक मजदूर बर्फ हटाने में जुटे हैं। लिंचौली से बर्फ हटाते हुए मजदूर दो किमी आगे पहुंच गए हैं। हालांकि अधिक बर्फ होने के कारण मजदूर दो टीमें बनाकर बर्फ हटा रहे हैं। पहली टीम आगे और दूसरी टीम पीछे दोबारा बर्फ हटाकर रास्ते को आवाजाही के लिए तैयार कर रही है।

डीडीएमए के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि पैदल रास्ते की बर्फ हटाने का काम जारी है। मौसम साथ देता रहा तो जल्द ही टीम केदारनाथ धाम पहुंच जाएगी।

बदरीनाथ-हेमकुंड में बर्फबारी
चमोली जनपद में मौसम अचानक बदल गया। जिससे बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब के अलावा अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। निचले क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई है। देर शाम तक भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होती रही।

बारिश और बर्फबारी से चमोली जनपद में फिर से ठंड लौट आई है। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में करीब 10 फीट बर्फ जम गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें