गुलदार की कम नहीं हो रही टेंशन, घास लेने गई सास-बहू पर किया जानलेवा हमला
जानकारी के अनुसार जनपद के भरदार पट्टी के घेंघडखाल निवासी मघोसी देवी और उनकी बहू विनीता देवी शनिवार सुबह गांव के पास ही घास लेने के लिए गई। इसी बीच झाड़ी में छिपे गुलदार ने महिलाओं पर हमला कर दिया।
भरदार पट्टी के घेंघडखाल में शनिवार सुबह घास लेने गई सास-बहू पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में दोनों महिलाएं घायल हो गईं। ग्रामीणों की मदद से दोनों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जनपद के भरदार पट्टी के घेंघडखाल निवासी मघोसी देवी और उनकी बहू विनीता देवी शनिवार सुबह गांव के पास ही घास लेने के लिए गई। इसी बीच झाड़ी में छिपे गुलदार ने पहले सास मघोसी देवी पर हमला कर दिया।
घटना मुंह के सामने देख बहू ने चिल्लाते हुए अपनी दरांती निकाली और सास को बचाने लगी। बीच बचाव करने आई बहू विनीता देवी पर भी हमला कर दिया। इसमें दोनों सास और बहू घायल हो गए।गुलदार के हमले से सास के सिर और छाती पर जख्म आए हैं जबकि बहू के दोनों पैरों को जख्म किया है। महिलाओं की चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग वहां पहुंचे।
रुद्रप्रयाग में गुलदार के हमले में सास-बहू घायल घेंघडखाल में दो महिलाओं पर गुलदार द्वारा हमले करने की घटना के बाद गांव में वन विभाग की टीम भेज दी गई है।
अभिमन्यु, प्रभागीय वनाधिकारी रुद्रप्रयाग डिविजन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।