दो दिन में 8 लोगों को जख्मी कर चुका था गुलदार, श्रीनगर में ड्रोन से नजर रख शूटरों ने किया ढेर
गुलदार की गतिविधियां मलेथा के पास रेलवे डंपिग जोन के समीप दिखने के बाद वन विभाग के शूटरों ने गुलदार को ढेर किया। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने वन विभाग की टीम को गुलदार को ढेर करने पर इनाम भी दिया।
श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक में पांच लोगों को जख्मी करने के बाद से ही क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई थी। वन विभाग की 15 से 20 लोगों की टीम क्षेत्र में गुलदार को ट्रेंक्यूलाइड करने को गश्त कर रही थी। गुरुवार रात को एक बार गुलदार ने वन विभाग की टीम पर हमला करने की कोशिश भी की। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने ड्रोन की मदद से गुलदार की चहमकदमी पर नजर रखनी शुरू की।
गुलदार की गतिविधियां मलेथा के पास रेलवे डंपिग जोन के समीप दिखने के बाद वन विभाग के शूटरों ने गुलदार को ढेर किया। क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने वन विभाग की टीम को गुलदार को ढेर करने पर 11 हजार रूपये की नकद राशि से सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने वन विभाग और स्थानीय प्रशासन की टीम को बधाई दी।
मौके पर एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत भी मौजूद थी। बीते गुरूवार को सबसे पहले मल्ला नैथाणा में सुबह 12 बजे के करीब घास लेने गयी तीन महिलाओं पर गुलदार ने हमला किया। उसके बाद शाम साढ़े चार बजे डांग कड़ाकोट ढुंढेश्वर महादेव मंदिर की माई बसंत गिरी पर गुलदार ने हमला कर जख्मी किया। गुलदार ने पैण्डुला गांव में शाम छह बजे गौशाला जा रही एक महिला को घायल किया।
एक दिन में गुलदार ने पांच महिलाओं पर हमला कर घायल किया। गुरुवार को गुलदार ने गुड्डू और विनोद लाल को घायल किया था। तब विभाग की 15 से अधिक लोगों की टीम गुलदार को ट्रेंक्यूलाइज करने निकली। लेकिन गुलदार टीम के हाथ नहीं आ रहा था। शुक्रवार को तीन वन कर्मियों को घायल करने के बाद टीम ने गुलदार को मार गिराया।
अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया गुलदार खिर्सू क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित श्रीनगर में अदमखोर गुलदार अभी तक पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। श्रीनगर वन प्रभाग के वन क्षेत्राधिकारी ललित मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गुलदार लगातार अपना स्थान बदल रहा है।
श्रीनगर में महिलाओं ने की गुलदार से निजात दिलाने की मांग
श्रीनगर नगर क्षेत्र में गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर कमलेश्वर केदार मोहल्ला की महिलाओं ने एसडीएम से मुलाकात की। उन्होंने जल्द से गुलदार की दहशत से निजात दिलाने की मांग की। शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण और उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी के नेतृत्व में कमलेश्वर केदार मोहल्ला की महिलाओं ने एसडीएम को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में भाजपा की जिला महामंत्री मीना असवाल, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष उषा कंडारी ने मांग की।
मलेथा में वन विभाग ने गुलदार को मार गिराया
कीर्तिनगर ब्लॉक में आतंक का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग के शूटरों ने मार गिराया। गुलदार का शव को वन विभाग के डांगचौरा रेंज ले जाया गया। गुलदार शुक्रवार करीब साढ़े नौ बजे मलेथा के पास पेट्रोल पंप पर दिखा। उसके बाद वह एक होटल में घुस गया।
उस वक्त होटल में कोई नहीं था। बाहर सड़क किनारे धूप सेंक रहे होटल के कर्मचारी ने गुलदार को अंदर जाते देख होटल का गेट बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार पकड़ने में जुट गई। इस दौरान गुलदार ने तीन वनकर्मियों को जख्मी कर दिया।
गुलदार को ट्रेंक्यूलाइज करने में सफल न होने पर वनकर्मियों ने मलेथा में रेलवे डंपिंग जोन के पास उसे ढेर कर दिया। डीएफओ नरेंद्रनगर अमित कंवर ने बताया,आला अफसरों को जानकारी देकर गुलदार मारने की मंजूरी ली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।