पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ हड़ताल के लिए घोषणा पत्र जारी
पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। शनिवार को देशभर में आरक्षण का विरोध कर रहे संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी दून में जुटेंगे। यहां वे जनरल ओबीसी कर्मचारियों के आंदोलन को मजबूत...
पदोन्नति में आरक्षण को लेकर सरकार की मुश्किलें बढ़ने जा रही है। शनिवार को देशभर में आरक्षण का विरोध कर रहे संगठनों के शीर्ष पदाधिकारी दून में जुटेंगे। यहां वे जनरल ओबीसी कर्मचारियों के आंदोलन को मजबूत करने और इसके लिए देशभर में और ज्यादा समर्थन जुटाने पर चर्चा करेंगे। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि अब प्रदेश में चल रहा आंदोलन राष्ट्रीय स्तर पर भी तेज होता जा रहा है। शनिवार को अखिल भारतीय समानता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम नागराजा सहित यूपी, एमपी सहित कई प्रदेशों के शीर्ष कर्मचारी नेता दून आ रहे हैं। जो दो मार्च से होने वाली हड़ताल को समर्थन के साथ ही अन्य राज्यों और राष्ट्रीय स्तर पर इस आंदोलन को तेज करने पर भी विचार विमर्श करेंगे। एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री वीरेंद्र गुसाईं ने बताया कि राज्य के तमाम बड़े संगठनों के साथ ही अब देश के और कई राज्यों के संगठनों का समर्थन जनरल ओबीसी को मिला है। जिससे उनका आंदोलन और मजबूत होगा।
हड़ताल के लिए जारी किया घोषणा पत्र
पदोन्नति में आरक्षण खत्म करने, पदोन्नतियां तत्काल खोलने और सीधी भर्ती के रोस्टर में छेड़छाड़ न करने की मांग पर दो मार्च से प्रस्तावित हड़ताल के लिए जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन ने घोषणा पत्र जारी किया है। जिसे भरकर तमाम विभाग, कर्मचारी और संगठनों के पदाधिकारी हड़ताल को समर्थन देते हुए घोषणा करेंगे। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि हड़ताल के लिए ज्यादा से ज्यादा समर्थन जुटाया जा रहा है। ताकि प्रदेश सरकार को हमारी ताकत का एहसास हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।