Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free wheat rice sugar ration now salt 14 lakh families will get benefited

फ्री गेहूं-चावल, चीनी के बाद अब राशन में नमक की सुविधा, 14 लाख परिवारों को होगा फायदा

भविष्य में आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार और सरल बनाने की कुछ और योजनाएं भी शुरू की जाएंगी। मालूम हो नमक योजना के दायरे में प्रदेश के करीब 14 लाख परिवारों को इसका फायदा मिलेगा ।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, हिन्दुस्तान, Sun, 7 July 2024 11:58 AM
share Share
Follow Us on

फ्री गेहूं, चावल और चीनी के बाद अब लोगों को सरकारी राशन में एक और फायदा मिलने जा रहा है। ऐसे में लोगों को काफी राहत मिलेगी। उत्तराखंड के 14 लाख परिवारों को राशन की दुकानों से हर महीने आयोडीन युक्त एक किलो नमक आठ रुपये के किलोग्राम के हिसाब से मिलेगा।

शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नींबूवाला स्थित हिमालयन सांस्कृतिक केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में नमक पोषण योजना को लांच किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हर जरूरत मंद और गरीब व्यक्ति को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना है।

भविष्य में आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार और सरल बनाने की कुछ और योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।
मालूम हो नमक योजना के दायरे में प्रदेश के करीब 14 लाख अंत्योदय परिवार और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े प्राथमिक परिवार आएंगे।

बाजार में इस नमक का मूल्य करीब 30 रुपये प्रतिकिलो है। राशन कार्ड धारक को आठ रुपये में नमक देने के बाद बाकी मूल्य को सरकार खुद चुकाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार गरीब कल्याण की योजनाओं पर काम किया जा रहा है।

हर वर्ग, हर धर्म, हर क्षेत्र, हर भाषाभाषी के आर्थिक उत्थान और जीवन को सरल बनाने की वाली योजनाएं शुरू की गई हैं और उनका हर वर्ग उनका लाभ पा रहा है। जबकि वर्ष 2014 से पहले की सरकारों की योजनाओं का फोकस केवल एक चुनिंदा वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए होता था।

प्रधानमंत्री की योजनाओं का असर है कि देश के 25 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर निकल आएं है। उत्तराखंड में भी नौ लाख लोग गरीबी रेखा से  ऊपर उठे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें