Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़free ration Crisis deepens in May card holders wait for free wheat free rice

फ्री राशन पर मई में गहराया संकट, फ्री गेहूं-चावल के लिए कार्ड धारकों को इंतजार

उत्तराखंड में अब फ्री राशन पर संकट खड़ा हो गया है। मई में फ्री गेहूं, फ्री चावल के लिए राशन कार्ड उपभोक्ताओं के पास इंतजार करने के अलावा अब कोई भी चारा नहीं बचा है। राशन वितरण नहीं हो पा रहा है।

Himanshu Kumar Lall नैनीताल, महिपाल बिष्ट, Sun, 7 May 2023 05:43 PM
share Share

उत्तराखंड में अब फ्री राशन पर संकट खड़ा हो गया है। मई में फ्री गेहूं, फ्री चावल के लिए राशन कार्ड उपभोक्ताओं के पास इंतजार करने के अलावा अब कोई भी चारा नहीं बचा है। राशन डीलरों की हड़ताल से जिले में एक लाख राशन कार्ड धारकों के सामने राशन का संकट बनने लगा है।

क्योंकि अभी तक जिले के करीब 50 फीसदी राशन डीलरों ने मई का राशन नहीं उठाया है। जबकि यह 30 अप्रैल तक उठ जाना चाहिए। इससे मई के महीने में कार्ड धारकों को राशन मिलने में देरी होगी। नैनीताल जिले में करीब 2 लाख 40 हजार राशन कार्डधारक हैं।  जिन्हें हर महीने राशन डीलरों की ओर से राशन का वितरण किया जाता है।

लेकिन इस बार अप्रैल के अंतिम सप्ताह में राशन डीलरों के आंदोलन के कारण गोदामों से समय से राशन नहीं उठ पाया है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक 667 राशन डीलरों में से मात्र 301 ने शनिवार तक राशन उठाया था। यह राशन भी डीलरों ने विभाग की ओर से सख्ती बरतने के बाद उठाया।

अभी तक एक लाख कार्डधारकों का राशन गोदामों में डंप है। जिससे इस महीने कार्डधारकों को समय से राशन मिलना मुनासिब नहीं लग रहा है। ऐसे में दिक्कतों का सामना पड़ेगा। हालांकि विभाग ने जल्द राशन उठाने को कहा गया है। 

जिले में कार्डधारक
अंत्योदय कार्ड: 17,834 
प्राथमिक कार्ड: 1,14,436 
एपीएल: 1,08,162 

अमूमन 1 से 2 तारीख तक राशन पहुंच जाता है। पर अब तक दुकान पर राशन नहीं पहुंचा है। राशन का अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा।
हेमवती बोरा, रामगढ़

हम तो प्राथमिक कार्ड उपभोक्ता हैं। हमें तो पहले ही राशन कम मिलता है अब वह भी समय पर नहीं आ रहा।
संगीत बोरा, नैनीताल 

जिले में 667 राशन डीलर हैं, करीब 301 डीलरों ने राशन उठा लिया है। बाकियों को भी जल्दी राशन उठाने को कहा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही पूरे जिले में राशन वितरण का काम शुरू हो जाएगा। 
मनोज डोभाल, जिला पूर्ति अधिकारी नैनीताल 

हमारे डीलरों में राशन उठाने का काम शुरू कर दिया है। जल्दी सभी दुकानों में राशन पहुंच पहुंचकर वितरण शुरू कर दिया जाएगा। कार्डधारकों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी। कुछ लोग राशन उठा चुके हैं। 
पंकज दानी,  नैनीताल सस्ता गल्ला डीलर एसोसिएशन

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें