Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Earthquake tremors in Uttarkashi on day of Holi Uttarakhand land shook 15 times in two months experts are worried

होली के दिन उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, दो महीने में 15 बार डोली उत्तराखंड की धरती, एक्सपर्ट को इस बात की चिंता 

होली के दिन उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली है।  उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके बाद एक बार फिर लोग दहशत में आ गए थे। उत्तरकाशी जिले में 10 बजकर 08 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।

Himanshu Kumar Lall उत्तरकाशी, संवाददाता, Wed, 8 March 2023 10:36 AM
share Share

होली के दिन उत्तराखंड की धरती एक बार फिर डोली है।  उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके बाद एक बार फिर लोग दहशत में आ गए थे। उत्तरकाशी जिले में 10 बजकर 08 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया। झटका महसूस होते ही सभी अपने घरों से बाहर आए। हालांकि, भूकंप से कोई हानि की सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के झटकों से लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर आ गए थे। 

आपको बता दें कि पिछले दो महीने में उत्तराखंड में भूकंप के 14 ऐसे भूकंप आ चुके हैं, जिन्हें लोगों ने महसूस किया है। इससे पहले पांच मार्च को उत्तरकाशी में 2.5, 1.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। 13 जनवरी को उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। 20 जनवरी को देहरादून में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। 22 जनवरी को पिथौरागढ़ में 3.8 तीव्रता, 25 जनवरी को पिथौरागढ़ में 2.1 तीव्रता, 29 जनवरी को चमोली में 2.0 तीव्रता, 10 फरवरी को रुद्रप्रयाग में 2.5 तीव्रता।

20 फरवरी को बागेश्वर में 2.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। इसके अलावा 24 फरवरी को पिथौरागढ़ में 2.5, दो मार्च को पौड़ी में 2.4, दो मार्च को ही बागेश्वर में 2.6, भूकंप के इन झटकों को नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी और दून के वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान में भी दर्ज किया गया। वाडिया के भू वैज्ञानिक नरेश कुमार के मुताबिक भूंकप धरती की सामान्य भूगर्भीय हलचल है, जो निरंतर होती रहती है। एक तीव्रता से कम के भूकंप को बहुत अधिक आते हैं। लेकिन वह पूरी तरह असरहीन हैं। इसलिए उन्हें अध्ययन में शामिल नहीं किया जाता।

उत्तराखंड में पिछले 12 दिन का भूकंप का ब्योरा
6 मार्च - 2.2 पिथौरागढ़, रात 10:21 बजे
5 मार्च - 1.8 उत्तरकाशी, सुबह 10:09 बजे
5 मार्च - 2.5 उत्तरकाशी, रात 12:45 बजे
2 मार्च - 2.6 बागेश्वर, सुबह 4:47 बजे
2 मार्च - 2.4 पौड़ी, सुबह 10:31 बजे
24 फरवरी - 2.5 पिथौरागढ़, दोपहर 2:07 बजे
स्रोत- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें