उत्तराखंड: पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भूकंप के झटके
पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में रविवार रात भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। झटक महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल कहीं से नुकसान की खबर नहीं है। बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा...
पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में रविवार रात भूकंप के झटकों से दहशत फैल गई। झटक महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल कहीं से नुकसान की खबर नहीं है।
बागेश्वर की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रविवार की रात करीब 8:43 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा है। भूकंप की गहराई सतह से 10 किमी नीचे रही। कपकोट और दुग नाकुरी तहसील में भूंकप के झटके महसूस किये गए। फिलहाल किसी तरह के कोई नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं, भूकंप के बाद डीएम रंजना राजगुरु ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।