मौसम के बाद तीर्थ यात्रियों की बड़ी मुसीबत, बदरीनाथ-केदारनाथ चार धाम यात्रा पर सड़क पर गुजर रही रात; ट्रेवल-होटलों की बुकिंग रद्द
खराब मौसम की वजह से बदरीनाथ, केदरानाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों में दर्शन को जा रहे तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होटल बुकिंग भी रद्द हो रहीं हैं। यात्री परेशान हो रहे हैं।
उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खराब मौसम की वजह से बदरीनाथ, केदरानाथ, यमुनोत्री सहित चारों धामों में दर्शन को जा रहे तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया है। तो दूसरी ओर, तय समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचने से होटल बुकिंग भी रद्द हो रहीं हैं।
दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, गुजरात आदि देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं। तीर्थ यात्रियों को सलाह दी जाती है कि उत्तराखंड चार धाम मौसम पर अपडेट रहें। साथ ही, चार धाम यात्रा के दौरान सतर्क भी रहें।अप्रैल में रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी हरिद्वार से यात्री चार धाम यात्रा के लिए रवाना नहीं हो पा रहे हैं।
दरअसल, मौसम खराब होने से केदारनाथ जाने पर सरकार ने रोक लगाई है। इस कारण हरिद्वार में करीब 400 से ज्यादा यात्री फंस गए हैं। इससे यात्रियों का खर्चा बढ़ गया है। वहीं केदारनाथ दर्शन और यात्रा बंद होने हरिद्वार में ट्रेवल कारोबारियों की 70 फीसदी और होटल कारोबारियों की 35 फीसदी तक बुकिंग कैंसिल हो गई है।
कारोबारियों को यात्रियों का रुपये वापस करना पड़ रहे हैं। चारधाम यात्रा के दौरान मौसम बिगड़ने पर सरकार ने सतर्कता बरती है। केदारनाथ में बर्फबारी के कारण यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए हैं। साथ ही यात्रियों को भी रोका जा रहा है। इस कारण हरिद्वार पहुंचे चारधाम यात्रियों को यहां रुकना पड़ रहा है।
केदारनाथ यात्रा सुचारु होने तक ये यात्री हरिद्वार में फंस गए हैं। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इसका सीधा असर यात्रा पर पड़ रहा है। यात्रा बंद होने के मैसेज मिलने पर लगातार यात्री अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।
विभिन्न राज्यों के 400 यात्री फंसे : गुजरात द्वारिका से परिवार के 12 सदस्यों के साथ हरिद्वार पहुंचे चारधाम के यात्री परेशनाथ का कहना है कि अप्रैल माह में चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। चार मई का रजिस्ट्रेशन था। होटल, वाहन और हेली के टिकट बुक हैं। रजिस्ट्रेशन होने के बाद भी चार धाम यात्रा के लिए वाहन नहीं जा रहे हैं।
हम चार धाम यात्रा करेंगे। तीन धाम की नहीं करेंगे। कुछ दिन हरिद्वार में रहकर ही प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। यात्रा का खर्चा बढ़ गया है। यात्रा में 30 हजार खर्च होने थे। अब 50 हजार तक खर्च बढ़ जाएगा। पिछली बार भी चार धाम के दर्शन नहीं हो सके थे। वहीं मुंबई से नौ महिलाओं के साथ हरिद्वार पहुंची जया जैन भी हरिद्वार में फंसकर रह गई हैं।
रजिस्ट्रेशन के बाद भी चारधाम यात्रा पर महिलाएं नहीं जा सकी हैं। हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के महामंत्री सुमित श्रीकुंज और उपाध्यक्ष उमेश गौड़ ने बताया कि हरिद्वार में करीब 400 यात्री विभिन्न राज्यों के फंसे हुए हैं।
ऑल वेदर रोड का नहीं मिल रहा लाभ: हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश पालीवाल का कहना है कि ऑलवेदर रोड लगभग तैयार है लेकिन उसका लाभ नहीं मिल रहा है। गलत वीडियो और मैसेज सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। यात्रियों को भ्रमित किया जा रहा है। ऐसे मैसेज करने वालों पर कारवाई करनी चाहिए।
बिना दर्शन कर उत्तरकाशी से लौटे
महानिर्वाणी अखाड़े के दिगंबर विनय गिरी ने बताया कि बंगाल के चार भक्तों के साथ चारधाम यात्रा के लिए रवाना हुए थे। बुकिंग के बाद भी हेली सेवा नहीं मिली। पहाड़ों पर काफी भीड़ है। उत्तरकाशी से बिना दर्शन कर वापस लौट आए हैं। दर्शन न होने से बंगाल के भक्त मायूस हैं। एक ट्रेवल कारोबारी से बुकिंग कराई थी। बुकिंग का रुपया वापस कर दिया है।
रजिस्ट्रेशन और यात्रा बंद होने से करीब 35 फीसदी लोग यात्रा के लिए मना कर रहे हैं। होटल कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। होटल की बुकिंग कैंसल हो रही है। लोगों का बुकिंग का एडवांस जमा रुपया वापस करना पड़ रहा है। होटल कारोबारियों का आगे जमा रुपया वापस नहीं मिलेगा। कारोबारियों को दोहरा नुकसान हो रहा है।
कुलदीप शर्मा, होटल बजट एसोसिएशन
चारधाम यात्रा प्रभावित हो गई है। ट्रेवल कारोबारियों को नुकसान हो रहा है। 70 फीसदी बुकिंग कैंसल हो चुकी हैं। मंगलवार को 13 बुकिंग का रुपया वापस किया है। सोशल मीडिया पर चारधाम यात्रा को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इसका असर यात्रा पर पड़ रहा है। यात्रा बंद के संदेशों से यात्री बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं।
सुमित श्रीकुंज, महामंत्री हरिद्वार ट्रेवल एसोसिएशन
केदारनाथ में बर्फबारी के कारण उच्च स्तर से रजिस्ट्रेशन और दर्शन बंद किए गए हैं। यात्री तीन धाम की यात्रा पर जा सकते हंै। पहाड़ों पर भीड़ बढ़ी हुई है। स्थिति सामान्य होने पर यात्रा के लिए श्रद्धालु रवाना हो सकते हैं। मौसम बिगड़ने के कारण हेली सेवा भी प्रभावित है।
सुरेश कुमार यादव, जिला पर्यटन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।