सीएम धामी की अध्यक्षता में आज 31 मई को कैबिनेट बैठक, खनन नीति सहित इन प्रस्तावों पर लग सकती मुहर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 31 मई बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित होने वाली है। उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज 31 मई बुधवार को कैबिनेट बैठक आयोजित होने वाली है। उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। सूत्रों की बात मानें तो कैबिनेट बैठक में खनन नीति में सशोधन सहित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में पूर्वाहर 11 बजे से राज्य सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीर चंद्रसिंह गढ़वाली सभागार में होने वाली इस बैठक में जिला विकास प्राधिकरणों में आउटसोर्स के जरिए स्टॉफ नियुक्त किए जाने के लिए उडा को अधिकार दिया जा सकता है। सरकार डेढ़ माह पहले ही जिला विकास प्राधिकरणों की बहाली का निर्णय ले चुकी है, लेकिन यहां स्टॉफ तैनान न होने के कारण, प्राधिकरण की विधिवत बहाली नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।