Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़BJP made strategy for Uttarakhand civic elections this is how the candidates will be selected

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी ने बनाई रणनीति, प्रत्याशियों का ऐसे होगा चयन

महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को निकाय चुनावों की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। मतदाता सूची में लोगों के नाम जोड़ने, सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का चयन करने का प्लान है।

देहरादून, हिन्दुस्तान Fri, 3 May 2024 11:48 AM
share Share
Follow Us on

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने गुरुवार को बलवीर रोड स्थित पार्टी कार्यालय में निकाय चुनावों की तैयारी के संदर्भ में राज्य के सभी मंत्री, सांसद, विधायक और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान उन्होंने निकाय चुनावों के लिए सर्वसम्मति से प्रत्याशी चयन और सभी मतदाताओं के नाम सूची में जुड़वाने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।

बैठक के बाद जारी बयान में महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को निकाय चुनावों की तैयारी में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मतदाता सूची में लोगों के नाम जोड़ने, सर्वसम्मति से प्रत्याशियों का चयन करने, आरक्षित सीटों के लिए प्रत्याशियों की तलाश के संदर्भ में दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि निकाय के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े जाने हैं। बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी शामिल रहे जबकि प्रदेश के सभी मंत्री, भाजपा सांसद और विधायक वर्चुअल रूप से जुड़े।

उम्मीदवारी के लिए आवेदन अनिवार्य
भट्ट ने कहा कि निकाय चुनाव में दावेदारी के लिए पार्टी में आवेदन अनिवार्य होगा। हालांकि इसमें सर्वसम्मति बनाने के प्रयास किए जाएंगे लेकिन उससे पहले आवेदन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए विभिन्न कमेटियों को क्षेत्र में भेजकर सर्वे कराया जाएगा ताकि अच्छे उम्मीदवार का चयन किया जा सके। बैठक में भट्ट ने बूथ कमेटियों की संरचना दुरस्त करने और इसमें सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व रखने के निर्देश दिए।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें