Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़BJP high command again gave responsibility of Uttarakhand state in charge to Dushyant Gautam

BJP हाईकमान ने दुष्यंत गौतम को दोबारा दी उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी, सह-प्रभारी इनके कंधों पर भार 

हरिद्वार पंचायत के चुनाव में पहली बार भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा ने फिर पांचों सीटें जीत कर हैट्रिक भी लगाई। भाजपाइयों ने बधाई दी है।

देहरादून, हिन्दुस्तान Sat, 6 July 2024 09:57 AM
share Share
Follow Us on

भाजपा हाईकमान ने दुष्यंत गौतम को दोबारा उत्तराखंड का प्रभारी और रेखा वर्मा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभारी और सह प्रभारी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने शुक्रवार को यह सूची जारी की है।

श्याम जाजू के उत्तराखंड प्रभारी से हटने के बाद दुष्यंत गौतम और रेखा वर्मा को 2020 में यह जिम्मेदारी मिली थी। उनके नेतृत्व में नवंबर 2020 से सभी चुनावों में भाजपा ने परचम फहराया। वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार दूसरी बार जीत हासिल हुई और उत्तराखंड में सरकार बदलने की परिपाटी के मिथ्य को उनके नेतृत्व में टूटा।

हरिद्वार पंचायत के चुनाव में पहली बार भाजपा ने एकतरफा जीत हासिल की। हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा ने फिर पांचों सीटें जीत कर हैट्रिक भी लगाई। भाजपाइयों ने गौतम व वर्मा को दोबारा जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड प्रभारी के नेतृत्व में राज्य में बूथ स्तर तक संगठन मजबूत हुआ। वहीं सरकार को महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन्हें सरकार ने प्रभावी तरीके लागू कर जनता की भलाई के लिए काम किया।

उन्होंने इस निर्णय के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया। इसके साथ ही विश्वास दिलाया कि उनकी लीडरशिप में पार्टी राज्य के आगे भी सभी चुनावों को प्रचंड बहुमत से जीतने के प्रयास को जारी रखेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें