बदरीनाथ-केदारनाथ चार धाम रूट में मौसम पर बड़ा अपडेट, सड़क पर गुजर सकती रात
Char Dham Weather Forecast: बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर मौसम पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम पूर्वानुमान में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।
Char Dham Weather Forecast: बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत उत्तराखंड चार धाम यात्रा पर मौसम पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी ने उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में अब चार धाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों से अपील की जाती है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम का अपडेट जरूर लें।
यात्रा के दौरान जरूरी एहतियात जरूर बरतें। इसके अलावा, यात्रा रूट पर गंतव्य पर तय समयसीमा पर जरूर पहुंचे। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो उत्तराखंड के पांच जिलों में बारिश, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली चमकने की चेतावनी जारी की है। मौसम पूर्वानुमान में आज 16 अक्तूबर को 12 बजे तक का चार घंटे के लिए स्पेशल ऑरेंज अलर्ट जारी कियाा है।
इसी के साथ ही देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, हरिद्वार, टिहरी जिलों के लिए भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने पर्वतीय मार्गों में यात्रा करने पर सावधानी की अपील की है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ ही एसडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि आपदा की स्थिति में तुरंत ही राहत व रेस्कयू कार्य शुरू किया जा सके। वहीं, देहरादून में सुबह से ही घने बादल आसमान में छाए हुए हैं। शहरभर में ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। लोगों को एकाएक ठंड का एहसास होने लगा है।
बदरीनाथ-केदारनाथ में बर्फबारी
केदारनाथ धाम में रविवार को बर्फबारी हुई। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पारा गिरने के साथ ही लोगों को ठंड का एहसास होने लगा। इससे पहले, बदरीनाथ धाम में भी बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई। धामों में दर्शन करने को पहुंचे तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों ने गर्म कपड़ों के सहारे ठंड को दूर भगाया। होटलों और घरों में लोग हीटर जलाकर ठंड से बचते नजर आए।
बारिश के बाद भूस्खलन की चिंता
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। बारिश के बाद अकसर भूस्खलन की समस्या भी हो जाती है। चार धाम यात्रा रूट पर भूस्खलन की वजह से तीर्थ यात्री अकसर फंस जाते हैं। ऐसे में तीर्थ यात्रियों से अपील है कि वे अपने गंतव्य में तय समयसीमा पर ही पहुंचे। ऐसा नहीं करने पर उनको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।