Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़As soon as the forest fire is extinguished troubles are arising, leopards are becoming aggressive and causing tension

जंगल की आग बुझते ही हो रही परेशानी, गुलदार आक्रामक होकर दे रहे टेंशन

एक सप्ताह में दो बाइक सवारों पर हिंसक गुलदार झपटा है। जिसमें तीन लोग घायल हो चुके हैं। अभी तक जंगलों की आग बुझाने में जुटे वन विभाग के कर्मचारी इन दिनों चप्पे चप्पे पर गुलदार की खोजबीन की।

अल्मोड़ा, हिन्दुस्तान Mon, 13 May 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on

बारिश के बाद वनाग्नि तो शांत हो गई मगर वनकर्मियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग में हिंसक गुलदार फिर सक्रिय हो गया है। वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी अब हाईवे पर गुलदार की खोजबीन,लोगों को जागरूक के लिए ड्यूटी करने लगे हैं।

एक सप्ताह में दो बाइक सवारों पर हिंसक गुलदार झपटा है। जिसमें तीन लोग घायल हो चुके हैं। अभी तक जंगलों की आग बुझाने में जुटे वन विभाग के कर्मचारी इन दिनों चप्पे चप्पे पर गुलदार की खोजबीन में हाईवे पर ड्यूटी कर रहे हैं।

तीन से चार टीमें वन विभाग की टनकपुर से सूखीढांग तक दोपहिया वाहन चालकों को शाम ढलने के बाद यात्रा न करने की सलाह दे रहे हैं। आपात स्थिति में आ रहे बाइक सवारों को दो वाहनों के बीच में सुरक्षा घेरा बनाकर भेजा जा रहा है।

ककराली गेट, बस्तिया और सूखीढांग के निकट रेस्ट हाउस के पास हर वक्त वन विभाग कर्मी ड्यूटी कर रहे हैं। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकार गुलजार हुसैन ने बताया कि लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।जरूरी होने पर दोपहर में एनएच पर दोपहिया वाहन पर यात्रा करने को कहा जा रहा है।

चकरपुर के जंगल में दंपति पर गुलदार का हमला
बनबसा से रविवार को काम के सिलसिले में चकरपुर बाजार जा रहे दंपति पर जंगल के पास गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में अधेड़ के सिर व हाथ में हल्की चोट है, साथ में पत्नी सुरक्षित है। घायल को उपचार के लिए खटीमा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्री रामलीला कमेटी बनबसा के अध्यक्ष सुरेश उप्रेती ने बताया कि रविवार को सुबह 11 बजे मझगांव बनबसा निवासी त्रिलोक सिंह अपनी पत्नी गंगा देवी के साथ चकरपुर बाजार की तरफ किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान घर से कुछ दूर जंगल के पास घात लगाए गुलदार ने त्रिलोक सिंह पर हमला कर दिया।

पत्नी गंगा और त्रिलोक के खूब शोर शराबा करने के बाद गुलदार जंगल की ओर भाग गया। गुलदार के हमले में त्रिलोक सिंह के सिर, पीठ और हाथ में हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची खटीमा वन रेंज की टीम घायल त्रिलोक को उपचार के लिए खटीमा ले गई। खटीमा रेंजर महेश जोशी ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है। वनकर्मियों को गश्त के निर्देश दिए हैं।


 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें