Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Aadhaar card update ID address proof change

आधार कार्ड अपडेट को बदल गया नियम, अब आईडी-एड्रेस प्रूफ देकर ही कार्ड में होगा बदलाव

यदि आपका आधार कार्ड दस साल या  इससे अधिक पुराना हो गया है तो उसे अपडेट करवा लें। अपेडट किसी भी आधार केंद्र, जन सुविधा केंद्र या ऐसे बैंक-डाकघरों में करवा सकते हैं, जहां पर आधार से जुड़े काम होते हैं।

आधार कार्ड अपडेट को बदल गया नियम, अब आईडी-एड्रेस प्रूफ देकर ही कार्ड में होगा बदलाव
Himanshu Kumar Lall देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता।, Wed, 3 May 2023 07:12 AM
हमें फॉलो करें

यदि आपका आधार कार्ड दस साल या  इससे अधिक पुराना हो गया है तो उसे अपडेट करवा लें। अपेडट किसी भी आधार केंद्र, जन सुविधा केंद्र या ऐसे बैंक और डाकघरों में करवा सकते हैं, जहां पर आधार से संबंधित काम होते हैं। इसके लिए आपको पहचान पत्र और पते का प्रमाण देना होगा। अपेडट करवाने के लिए 50 रुपये शुल्क भी लगेगा।  

यूआईडीएआई के केंद्र प्रबंधक रतन सिंह कंडारी ने बताया कि आधार को अपडेट करवाना जरूरी है। उन्होंने सभी विधायक, नगर निगम पार्षद, ग्राम प्रधानों से अपील की है कि लोगों को आधार अपडेट करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि देहरादून में यूआईडीएआई की ओर से दो बड़े आधार सेवा केंद्र संचालित किए जा रहे हैं।

इसमें एक एडी टॉवर 261 इंद्रौम, जीएमएस रोड और दूसरा कैलाश टॉवर पहली मंजिल द्वारिका स्टोर न्यू डालनवाला रोड पर है। जहां पर लोग आधार अपडेट करवा सकते हैं। अपडेट करवाने के लिए आईडी और एड्रेस प्रूफ का प्रमाण देना होगा। आईडी फ्रुफ में पासपोर्ट, पैन, राशन कार्ड, वोटर आईडी, डीएल, ईसीएचएस कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि में से एक देना होगा। 

एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, राशन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, किसान पासबुक, विकलांगता प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, यूआईडीआई स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट, बिजली, पानी का बिल जो स्वयं के नाम हो आदि दे सकते हैं।

ऑनलाइन ऐसे कर सकते हैं आधार अपडेट
केंद्र प्रबंधक कंडारी ने बताया कि लोग खुद भी https://myaadhaar.uidai.gov.in जाकर आधार अपडेट करवा सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट की सुविधा 14 जून तक निशुल्क है।  
 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें