58 दिन में आ चुके उत्तराखंड में 13 भूकंप के झटके, एक्सपर्ट को इस बात की चिंता
उत्तराखंड में पिछले 58 दिनों (दो महीने) में भूकंप के 13 ऐसे भूकंप आए हैं। जिन्हें लोगों ने महसूस किया है। 13 जनवरी को उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। 20 जनवरी को देहरादून में 2.8 तीव्रता थी।
उत्तराखंड में पिछले 58 दिनों (दो महीने) में भूकंप के 13 ऐसे भूकंप आ चुके हैं। जिन्हें लोगों ने महसूस किया है। 13 जनवरी को उत्तरकाशी में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया। 20 जनवरी को देहरादून में 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। 22 जनवरी को पिथौरागढ़ में 3.8 तीव्रता, 25 जनवरी को पिथौरागढ़ में 2.1 तीव्रता, 29 जनवरी को चमोली में 2.0 तीव्रता, 10 फरवरी को रुद्रप्रयाग में 2.5 तीव्रता व 20 फरवरी को बागेश्वर में 2.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया।
इसके अलावा 24 फरवरी को पिथौरागढ़ में 2.5, दो मार्च को पौड़ी में 2.4, दो मार्च को ही बागेश्वर में 2.6, पांच मार्च को उत्तरकाशी में 2.5, 1.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप के इन झटकों को नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी व दून के वाडिया हिमालय भू विज्ञान संस्थान में भी दर्ज किया गया।
वाडिया के भू वैज्ञानिक नरेश कुमार के मुताबिक भूंकप धरती की सामान्य भूगर्भीय हलचल है, जो निरंतर होती रहती है। एक तीव्रता से कम के भूकंप को बहुत अधिक आते हैं। लेकिन वह पूरी तरह असरहीन हैं। इसलिए उन्हें अध्ययन में शामिल नहीं किया जाता।
उत्तराखंड में पिछले 11 दिन का भूकंप का ब्योरा
5 मार्च - 1.8 उत्तरकाशी सुबह 10:09 बजे
5 मार्च - 2.5 उत्तरकाशी, रात 12:45 बजे
2 मार्च - 2.6 बागेश्वर, सुबह 4:47 बजे
2 मार्च - 2.4 पौड़ी, सुबह 10:31 बजे
24 फरवरी - 2.5 पिथौरागढ़, दिन 2:07 बजे
स्रोत- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी00
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।