लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, सलमान को गिरफ्तार कर भेजा जेल
- लखनऊ जाने वाली 22546 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस हरिद्वार से चलकर लक्सर बाईपास होते हुए सीधे मुरादाबाद में रुकती है। गुरुवार शाम करीब चार बजे ट्रेन ने लक्सर स्टेशन क्रॉस किया था।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को बार फिर निशाना बनाया गया है। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव का मामला सामने आया है। हरिद्वार से लक्सर होते हुए लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव मामले में पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। हरिद्वार से लक्सर होते हुए लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लक्सर के खड़ंजा कुतुबपुर में गुरुवार देर शाम बच्चों की टोली ने पथराव किया। ट्रेन के चालक की सूचना पर रेलवे पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
देहरादून से लखनऊ जाने वाली 22546 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस हरिद्वार से चलकर लक्सर बाईपास होते हुए सीधे मुरादाबाद में रुकती है। गुरुवार शाम करीब चार बजे ट्रेन ने लक्सर स्टेशन क्रॉस किया था।
यहां से महज दो किलोमीटर आगे खड़ंजा कुतुबपुर गांव में ट्रैक के किनारे कुछ बच्चे हाथों में पत्थर लिए खड़े थे। उन्होंने ट्रेन के इंजन से शुरू करके डिब्बों पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना वायरलेस सेट पर मुरादाबाद कंट्रोल रूम को दी।
कंट्रोल रूम ने लक्सर आरपीएफ को जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार शिवाच तत्काल पुलिस लेकर मौके पर पहुंचे और पूछताछ के आधार पर पथराव के एक आरोपी सलमान निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि बच्चों ने ट्रेन पर कुछ पत्थर फेंके थे। इससे किसी यात्री को चोट नहीं लगी है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी सलमान को कोर्ट में पेश किया गया है। बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।