Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Start flight for Nainital Bageshwar from next month, this will be the fare and timing

नैनीताल -बागेश्वर के लिए अगले महीने से भरिए उड़ान, यह होगा किराया और टाइमिंग

  • मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकारी प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक में इन रूट को मंजूरी दी गई। इसके तहत देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर रूट पर हैरिटेज कंपनी अपनी सेवाएं देगी। जो सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 07:27 AM
share Share
Follow Us on

भौगोलिक रूप से चुनौतीपूर्ण उत्तराखंड राज्य में दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इसी क्रम में अब राजधानी देहरादून से फरवरी प्रथम सप्ताह में नैनीताल और बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूकाडा) की ओर से इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

बीते दिनों मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चाधिकारी प्राप्त समिति (एचपीसी) की बैठक में इन रूट को मंजूरी दी गई। इसके तहत देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर रूट पर हैरिटेज कंपनी अपनी सेवाएं देगी। जो सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी।

देहरादून से नैनीताल की दूरी करीब एक घंटा, जबकि देहरादून से बागेश्वर की दूरी करीब सवा घंटे में पूरी होगी। इन रूट के शुरू हो जाने के बाद कुमाऊं के दो और शहर आम यात्रियों और पर्यटकों के लिए आसान पहुंच में होंगे। इससे पर्यटन और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।

यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि कोशिश की जा रही है कि दोनों रूट पर चालू माह के अंतिम सप्ताह या फरवरी माह के पहले सप्ताह में सेवा शुरू कर दी जाए। हालांकि अभी इन रूट पर किराया तय नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में देहरादून से जोशियाड़ा, गौचर, पिथौरागढ़, हल्द्वानी से चंपावत, हल्द्वानी से पिथौरागढ़ और हल्द्वानी से मुनस्यारी के अलावा पिथौरागढ़ से दिल्ली के लिए क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना (यूएसीएस) के तहत हवाई सेवाएं संचालित की जा रही हैं। हवाई सेवा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें