UP से करोड़ों की तस्करी, मां-बेटी हुई गिरफ्तार, बेटा समेत 3 फरार
- सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर सकपका कर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चरस बेचते पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से पाकेट तराजू व 17 सौ रूपये भी बरामद किए। बाजार चौकी पंकज सिंह महर टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब वह ग्राम नौगवाठग्गु पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक सड़क किनारे खड़ा होकर चरस बेच रहा है।
सूचना पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा दिखाई दिया। जो पुलिस को देखकर सकपका कर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 177.5 ग्राम चरस व 17 सौ रूपये तथ पॉकेट तराजू बरामद होने पर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ ने युवक ने स्वयं को नौगवाठग्गु निवासी रवीश राना बताया। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।