हिल स्टेशन मसूरी में पर्यटन सीजन में शटल सेवा, टूरिस्टों को यह होगा फायदा
- मसूरी के लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन के लिए वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था एवं शटल हेल्पडेस्क स्थापित की जाएगी।

हिल स्टेशनमसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दौरान शटल सेवा शुरू होगी। गजी बैंड और किंगक्रेग पर सैटेलाइट पार्किंग, शटल सेवा और सुविधा काउंटर्स बनेंगे। रविवार को दून में डीएम सविन बंसल ने पर्यटन और परिवहन विभाग के अफसरों की बैठक लेकर इसके लिए दिशा-निर्देश दिए। डीएम के प्रयासों से 14 नई गोल्फ कार्ट नगर पालिका को मिल चुकी है।
मसूरी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम सविन बंसल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी कर ली जाएं।
डीएम ने सड़क से अतिक्रमण हटाने और गजी बैंड और किंगक्रेग सैटेलाइट पार्किंग पर साइनबोर्ड, मार्किंग और संकेतक लगाने के निर्देश दिए। पर्यटकों की सुविधा के लिए इंक्वायरी काउंटर्स, वेटिंग रूम, रेस्ट रूम, फूड आउटलेट्स बनाने को कहा।
लाइब्रेरी चौक और पिक्चर पैलेस पर शटल संचालन के लिए वाहनों के खड़े होने की व्यवस्था एवं शटल हेल्पडेस्क स्थापित की जाएगी। इन सभी सेवाओं के लागू होने से मसूरी आने वाले पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
शटल पार्किंग के साइन बोर्ड लगेंगे
हाथी पांव बैंड पर पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा चिन्हित पार्किंग स्थलों पर मार्किंग की जाए। मसूरी डायवर्जन, देहरादून से किंगक्रेग पार्किंग तक पूरे मार्ग पर शटल पार्किंग के साइन बोर्ड एवं उचित संकेतक लगाए जाएं।
माल रोड पर गाड़ियों का समय निर्धारण होगा। इससे मसूरी आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। इस दौरान एसडीएम मसूरी अनामिका, आरटीओ सुनील शर्मा, ईई लोनिवि बी.दिवेद्वी,डीटीडीओ सीमा नौटियाल, डीएसओ केके अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।