शराब, शबाब और कबाब का रात में मजा, देहरादून में हाउस पार्टी करते 17 लड़कियां समेत 57 गिरफ्तार
- देहरादून में पार्टी स्थल से भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी के नेतृत्व में कई थाना प्रभारियों, एसओजी टीम और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
देहरादून के गाजियावाला क्षेत्र के एक निजी आवास में चल रही अवैध हाउस पार्टी पर पुलिस और आबकारी ने कार्रवाई की। रेड के दौरान मौके पर 40 लड़के और 17 लड़कियां अवैध रूप से पार्टी करते हुए पकड़े गए।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों को निमंत्रण भेजकर इस गोपनीय पार्टी का प्रचार किया जा रहा था। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर भेजी गई। एक निजी घर बार की तरह काउंटर बना था।
रंगीन लाइटों के साथ संगीत चल रहा था। पार्टी स्थल से भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की खाली बोतलें और शराब बरामद की गई। इस रेड में क्षेत्राधिकारी सदर अनिल जोशी के नेतृत्व में देहरादून शहर के कई थाना प्रभारियों, एसओजी टीम और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की।
मौके पर पूछताछ के बाद मकान मालिक रजनी (पति स्व. सुरेश चंद्र) निवासी गाजियावाला, थाना कैंट, देहरादून के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पार्टी में मौजूद सभी 57 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
देर रात पार्टी में शामिल युवाओं के परिजनों को भी पुलिस ने फोन कर बुलाया। ओएनजीसी चौक पर हुए हादसे के बाद पुलिस देर रात चलने वाली पार्टियों की कड़ाई से निगरानी कर रही है। उधर, देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस सतर्क है। इस प्रकार की अवैध पार्टियों से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।