Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Sexual exploitation minor cadets girl students Sainik School Nainital DM action after receiving complaint

सैनिक स्कूल में नाबालिग कैडेटों-छात्राओं का यौन शाेषण, शिकायत पर नैनीताल DM का सख्त ऐक्शन

  • सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्र-छात्राओं के साथ यौन शौषण का एक शर्मनाक मामला साने आया है। शिकायत मिलने पर नैनीताल डीएम ने सख्त ऐक्शन लिया है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, नैनीताल/भवाली, हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 01:37 PM
share Share

सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में यौन अपराधों की खबरें तो आपने कईं बार पढ़ीं होंगी, लेकिन इस बार सैनिक स्कूल में यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। नाबालिग कैडेटों और छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार की शिकायत के बाद नैनीताल डीएम की ओर से सख्त ऐक्शन लिया गया है। 

शर्मनाक मामले का खुलासा करने के लिए एक जांच टीम का गठन किया है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में छात्र-छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार के मामला सामने आया है। आरोप है कि स्कूल के एक चतुर्थ श्रेणी समेत एक अन्य कर्मचारी ने नाबालिगों-छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की है। 

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के मामले में डीएम नैनीताल वंदना ने संयुक्त मजिस्ट्रेट नैनीताल को जांच अधिकारी बनाया है। नैनीताल जिले में स्थित सैनिक स्कूल घोड़खाल में देशभर के बच्चे पढ़ने आते हैं। 

यहां छात्र-छात्राओं (कैडेट) के साथ यौन दुर्व्यवहार का मामला सामने आने के बाद बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। यूपी के कानुपर निवासी एक व्यक्ति ने इस संबंध में एक शिकायती पत्र नैनीताल डीएम को भेजा है। 

इसमें उन्होंने बताया है कि घोड़ाखाल स्कूल का एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नाबालिग कैडेटों-छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करता है। उन्हें अनुचित तरीके से स्पर्श करता है। डीएम ने तत्काल संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को जांच अधिकारी नामित किया है। 

जांच अधिकारी की ओर से घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य को 26 सितंबर को सुबह 11 बजे कार्यालय पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा है। वहीं स्कूल के एक अन्य कर्मचारी पर भी छात्राओं से छेड़खानी करने का आरोप है। 

इस मामले में जांच के लिए स्वयं स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। कानूनगो, दो पटवारी की मौजूदगी वाली एक टीम इस मामले में गठित की गई है। टीम गुरुवार को जांच के लिए स्कूल जाएगी।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर छेड़छाड़ के आरोप का मामला दो माह पुराना है। पूर्व में इस मामले में पुलिस और अन्य जांचें पूरी हो चुकी हैं। एक किसी आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले में शिकायत की थी।

ग्रुप कैप्टन विजय सिंह डंगवाल, प्रधानाचार्य, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल, भवाली

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें