Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Sex racket busted in Dehradun three men arrested 4 women rescued booking was done through website

देहरादून के होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन पुरुष गिरफ्तार-4 महिलाएं रेस्क्यू, वेबसाइट से होती थी बुकिंग

  • एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी देहरादून, और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित नेगी होटल में छापा मारा। वहां सेक्स रैकेट चलाए जाने का खुलासा हुआ।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 11:34 AM
share Share

पुलिस ने देहादून में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। तीन आरोपी गिरफ्तार करते हुए चार महिलाओं को उनके पास से रेस्क्यू किया गया। महिलाओं को देह व्यापार के लिए लाया गया था।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, एसओजी देहरादून, और नेहरू कॉलोनी पुलिस की संयुक्त टीम ने दून यूनिवर्सिटी रोड स्थित नेगी होटल में छापा मारा। वहां सेक्स रैकेट चलाए जाने का खुलासा हुआ।

पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। दो अन्य को वांछित घोषित किया गया है। रेस्क्यू की गई पीड़ित महिलाएं पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हैं। गिरफ्तार आरोपियों में संजू शाही (सरगना) निवासी दैलेख नौलापुर, थाना बुरी गांव, जिला बदरिया, नेपाल, आकाश गुप्ता (ब्रोकर) निवासी तबीला नर्सिंग होम, बड़ी सब्जी मंडी, धौलपुर, राजस्थान, मोहम्मद अजकान उर्फ मोहम्मद सलमान निवासी बसंतगंज, बेवली, रायबरेली, उत्तर प्रदेश शामिल हैं।

होटल मालिक दीपक निवासी अशोक नगर, नई दिल्ली और ब्रोकर शोएब निवासी मेहूंवाला पटेलनगर को फरार घोषित किया गया है।नेहरू कॉलोनी थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि मामले में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

वेबसाइट के जरिए बुलाए जाते थे ग्राहक

सेक्स रैकेट का व्यापार का धंधा चलाने के लिए आरोपियों ने एक वेबसाइट भी बना रखी है। जिसमें उन्होंने अपने मोबाइल नम्बर दे रखे हैं। ग्राहक के सम्पर्क करने पर उनके अनुसार अलग-अलग स्थानों पर लड़कियों को भेजा जाता है। ग्राहक होटल में आते हैं उन्हें होटल में लड़कियां दिखाकर अलग कमरा दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें