कड़ाके की ठंड और कोहरा, यह है उत्तराखंड में अगले 3 दिन का मौसम पूर्वानुमान
- सुबह से ही घने कोहरे ने शहर को चारों ओर से घेर लिया। कुछ देर हल्की सी धूप निकली जरूर लेकिन उससे भी लोगों को ज्यादा देर तक राहत नहीं मिली और फिर से कोहरे बादल दोनों ने सूर्य को ढक दिया।
उत्तराखंड के मैदानी शहरों में कोहरे ने लोगों को परेशान किया। रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर, ऋषिकेश, हरिद्वार आदि मैदानी शहरों में ठंड का प्रकोप जारी रहा। सुबह से ही शहर को घने कोहरे की सफेद चादर ने ढक दिया। सुबह से ही कड़ाके की ठंड ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हाईवे से लेकर शहर की अंदरुनी सड़कों पर घने कोहरे के कारण चालक वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा।
रविवार को अचानक फिर से मौसम का मिजाज बदला नजर आया और सुबह से ही घने कोहरे ने शहर को चारों ओर से घेर लिया। कुछ देर हल्की सी धूप निकली जरूर लेकिन उससे भी लोगों को ज्यादा देर तक राहत नहीं मिली और फिर से कोहरे बादल दोनों ने सूर्य को ढक दिया।
घने कोहरे और बादलों के कारण लगातार ठंड का एहसास बढ़ा दिया। शनिवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। तापमान में आयी गिरावट के कारण ठंड का एहसास बढ़ गया।
घने कोहरे के कारण रोजमर्रा के काम पर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। शाम को कोहरा छाने से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ी जबकि रात को भी कोहरे से ठंड ज्यादा बढ़ने से समय से पहले ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
यह है मौसम पूर्वानुमान
उत्तराखंड के पांच पर्वतीय जनपदों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 22 जनवरी के बाद बारिश के तेजी पकड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग ने निकाय चुनाव में 23 जनवरी को मतदान वाले दिन भी बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है।
दून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का सिलसिला 21जनवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। 23 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।