Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Schools closed in Uttarakhand Chamoli district landslide and snowfall forecast

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्कूल बंद, भूस्खलन-बर्फबारी का पूर्वानुमान

  • चमोली के माणा के पास हुए हिमस्खलन हादसे के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने बताया कि पीएमओ की ओर से रेस्क्यू के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान, लाइव देहरादूनSat, 1 March 2025 09:00 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड के चमोली जिले में स्कूल बंद, भूस्खलन-बर्फबारी का पूर्वानुमान

उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन और बर्फबारी की सम्भावना को देखते हुये आज स्कूल कालेज बंद रहेंगे। निदेशक भारत मौसम विज्ञान और मौसम विज्ञान देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार चमोली जिले में वर्षा से भूस्खलन हिमस्खलन की घटना हो सकती है‌।

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने बताया सुरक्षा की दृष्टि से शनिवार को आंगनबाड़ी से कक्षा एक से लेकर 8 वीं तक की कक्षा तक अवकाश रहेगा। जिन विद्यालयों में परीक्षा हो रही है। वहाँ परीक्षा होती रहेंगी।

खराब मौसम बना रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी बाधा

भारत के पहले गांव माणा के समीप बीआरओ कैंप में एवलांच से लापता हुए मजदूरों के रेस्क्यू अभियान में मौसम बड़ी बाधा बना रहा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और निचले हिस्से में लगातार हो रही बारिश के चलते हवाई रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया। चमोली के जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए वायुसेना की मदद मांगी है।

सेना और आईटीबीपी ने बचाई 33 जिंदगियां

चमोली के माणा में हिमस्खलन के कारण बर्फ में दबे मजदूरों के लिए सेना और आईटीबीपी जवान देवदूत बनकर आए। उन्होंने हिमस्खलन की चपेट में आए 33 मजदूरों को सुरक्षित रेस्क्यू किया। 22 लापता मजदूरों की खोजबीन के लिए शनिवार को अभियान चलाया जाएगा।

पीएमओ ने लिया अपडेट, हरसंभव मदद का भरोसा

चमोली के माणा के पास हुए हिमस्खलन हादसे के बाद नई दिल्ली में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पल-पल का अपडेट लिया जा रहा है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने बताया कि पीएमओ की ओर से रेस्क्यू के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया।

उन्होंने बताया, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर रेस्क्यू में जुटी हैं। एनडीआरएफ की चार टीमों को रुद्रप्रयाग, देहरादून और हरिद्वार से सड़क मार्ग से रवाना कर दिया गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए सेना के चॉपर की भी मदद ली जाएगी, इसके लिए मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है। पिछले 48 घंटे से बदरीनाथ माणा सहित ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे राहत और बचाव कार्य में परेशानी आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें