Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsVeterans Welfare Camp Held in Jawahar Nagar Key Benefits Explained
सैनिक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी
शांतिपुरी के ग्राम जवाहर नगर में गुरुवार को पूर्व सैनिक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि.) सीपी कोठारी ने सैनिक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी। 28 पूर्व...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 Oct 2024 06:13 PM
शांतिपुरी। ग्राम जवाहर नगर में गुरुवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की ओर से पूर्व सैनिक कल्याण शिविर आयोजित किया गया। इसमें सैनिक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर संगठन के अध्यक्ष आरडी भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इसमें मुख्य वक्ता जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (सेनि.) सीपी कोठारी ने सरकार की तमाम सैनिक कल्याण की योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में पूर्व सैनिकों एवं वीरनारियों की पेंशन व अन्य समस्याओं का मौक़े पर ही निराकरण कर पहचान पत्र जारी किए गए। शिविर में करीब 28 पूर्व सैनिकों और छह वीर नारियों ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।