Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरSamajwadi Party Meeting in Bajpur Highlights Law and Order Issues Farmers Plight

प्रदेश में दुष्कर्म, छेड़छाड़ की वारदातों से नाराज हैं लोगःअरविंद

सोमवार को समाजवादी पार्टी की बैठक बाजपुर में हुई। यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष अमित कुमार और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव ने भाग लिया। उन्होंने भाजपा शासन में कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दों पर चिंता...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 19 Aug 2024 07:48 AM
share Share

बाजपुर, संवाददाता। सोमवार को समाजवादी पार्टी की एक बैठक गांव बाजपुर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने की। बैठक में मुख्य अतिथि यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव मौजूद रहे। बैठक में अरविंद यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में क़ानून व्यवस्था की हालत बहुत ख़राब हो चुकी है। आये दिन देव भूमि को कलंकित करने वाले लोग बहन बेटियों की अस्मत लूट कर उनकी हत्या कर रहे हैं। देहरादून में सामूहिक दुष्कर्म ,रूद्रपुर में सामूहिक बलात्कार कर हत्या, हल्द्वानी में सुशीला तिवारी में छेड़छाड़, रूद्रपुर में अश्लील वीडियो दिखाना ऐसे एक नहीं अनेकों उदाहरण हैं लेकिन इन सबाक रोकने के लिये भाजपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार ने महिला सुरक्षा के लिए 1090 वूमेन हैल्प लाइन की स्थापना की थी जिससे अपराध कम हुए थे। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों का लगातार शोषण कर रही है। बरसात और आँधी सें सैकडों किसानों की फसल बरबाद हुई लेकिन सरकार ने कोई मुआवज़ा नहीं दिया। इतना ही नहीं 20 गांव मामले में एक साल से ज्यादा का समय आंदोलन को हो गया लेकिन इनकी कोई सुध नहीं ली गई। वहीं प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सपा की नीतियों से प्रभावित होकर 35 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली जिनको दअरविंद यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौक़े पर मो0 आज़म, अवतार शर्मा, उज्ज्वल सिंह, सुहेल अहमद, हर्ष शर्मा, दबीर रजा, दानिश अली, अजीमुद्दीन, अकरम अंसारी, समीर अंसारी, मुख्तियार खान, संदीप सिंह राणा, अनिल पासवान, अवधेश सिंह, लोकेश कुमार, सुशील यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें