Mysterious Death Unidentified Body Found by Roadside in Kichha अधेड़ का शव मिला, शिनाख्त नहीं, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsMysterious Death Unidentified Body Found by Roadside in Kichha

अधेड़ का शव मिला, शिनाख्त नहीं

किच्छा में सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी उम्र करीब 50 वर्ष है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किए। मृतक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 12 May 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
अधेड़ का शव मिला, शिनाख्त नहीं

किच्छा। कलकत्ता चौकी क्षेत्र में सड़क किनारे एक अधेड़ का शव मिला है। सूचना पर कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार दोपहर राहगीरों ने पिपलिया मोड़ से धौराडाम की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे एक शव पड़ा देखा। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना कलकत्ता पुलिस चौकी इंचार्ज धीरेन्द्र पंत मौके पर पहुंचे। मृतक की उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किए। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक की जेब से शराब की बोतल मिली है।

शरीर पर कोई खास चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।