Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरemployees begin strike against reservation in promotion in rudrapur

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ कर्मचारी हड़ताल पर VIDEO

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट के प्रमोशन पर आरक्षण में रोक लगाने के बाद भी राज्य में कर्मचारियों के प्रमोशन नहीं करने से खफा विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उत्तराखंड...

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान टीम, रुद्रपुर , Mon, 2 March 2020 03:12 PM
share Share

प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ और सुप्रीम कोर्ट के प्रमोशन पर आरक्षण में रोक लगाने के बाद भी राज्य में कर्मचारियों के प्रमोशन नहीं करने से खफा विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न विभागों के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए हैं। जिला मुख्यालय में करीब 100 कर्मचारी धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।  परिवहन विभाग के पास कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन कर सभा की। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करते हुए प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाने और जल्द से जल्द डीपीसी करने की मांग की है।

 

कर्मचारियों का कहना था कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बातचीत के बाद भी मांग पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। वार्ता विफल होने के बाद कर्मचारी प्रांतीय आह्वान के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। रुद्रपुर में धरना-प्रदर्शन में उद्यान विभाग के 9, पशुपालन विभाग के 10, स्वास्थ्य विभाग के 9, कृषि विभाग के 25, सिंचाई विभाग के 25, लोकनिर्माण विभाग के 30, राज्य कर विभाग के 25, परिवहन विभाग के 20, मत्सय विभाग के 10 कर्मचारी समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी हड़ताल में शामिल हुए। इस दौरान जनपदीय अध्यक्ष सुधाकर दुबे, जनपदीय महासचिव दीप चन्द्र जोशी, मोहन सिंह राठौर, महेन्द्र सिंह बिष्ट, हेम चन्द्र पोखरियाल, अमरदीप चौधरी, विपिन चौहान, रमेश जोशी समेत कई कर्मचारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें