Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरDolphin Company Workers Protest in Rudrapur for Fair Wages

डॉल्फिन श्रमिकों को समर्थन देने पहुंचे विधायक बेहड़

रुद्रपुर में डॉल्फिन कंपनी के श्रमिक पिछले पंद्रह दिनों से अपनी आठ मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ खड़े रहेंगे। विधायक ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 11 Sep 2024 12:28 PM
share Share

रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल की डॉल्फिन कंपनी के श्रमिक पिछले पंद्रह दिनों से अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर पारले चौक के पास धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बुधवार को धरना दे रहे श्रमिकों के बीच किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने धरना दे रहे श्रमिकों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधक श्रमिकों के हित में बात न करके उनका शोषण करते हैं। विधायक बेहड़ ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में श्रमिकों के हित में बोलकर उनका वेतन बढ़वाया। उसका शासनादेश भी हुआ और पंतनगर के श्रमिकों का वेतन भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि कंपनी में काम कर रहे श्रमिकों को कम से कम पंद्रह हजार का न्यूनतम वेतन दिया जाए। इस दौरान श्रमिक संघ के अध्यक्ष ललित ने कहा कि श्रमिकों के साथ राजनीति कर उनका शोषण किया जा रहा हैं। उनकी मांगों को जल्द पूरा किया नहीं किया गया तो श्रम संयुक्त मोर्चा के साथ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान महासंगठन मंत्री वीरू सिंह, इंद्रजीत कौर, पुष्पा, कमला देवी, कृष्णा देवी, अनीता, अर्चना, कमलेश, राम सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें