Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रप्रयागKedarnath Pilgrimage Security Enhanced by BKTMC Amid Gold Plating Controversy

केदारनाथ धाम की छवि धूमिल कर रही कांग्रेस: अजेंद्र

रुद्रप्रयाग। संवाददाता बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण करने के बाद रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता की। इ

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रप्रयागWed, 11 Sep 2024 10:51 AM
share Share

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा, बीकेटीसी कर्मियों की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयास सोना प्रकरण पर पहले ही कर चुके हैं स्पष्ट और पूरी जानकारी सार्वजनिक

रुद्रप्रयाग, संवाददाता। बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने केदारनाथ धाम का निरीक्षण करने के बाद रुद्रप्रयाग में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ की दूसरे चरण की यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में यहां बेहतर सुविधाएं जुटाई जा रही है।

जीएमवीएन गेस्ट हाउस में बुधवार को पत्रकार वार्ता करते हुए अजेंद्र ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के साथ ही बीकेटीसी कर्मियों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जा रहा है। वे सभी इंतजाम किए जा रहे है जिनकी केदारनाथ में नितांत आवश्यकता है। सोना प्रकरण पर बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि वह शुरू में ही इस मामले को स्पष्ट कर चुके हैं। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में स्वर्णमंडित कराने की एक दानीदाता द्वारा इच्छा जताई गई जिसके लिए बीकेटीसी ने प्रदेश शासन से स्वीकृति मांगी। दानीदाता ने अपने ज्वेलर्स के माध्यम से मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्णमंडित कराया। इस मामले में प्रदेश सरकार के निर्देशों पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से अध्ययन किया और शासन को रिर्पोट सौंपी गई। जिसके आधार पर ही गर्भ गृह में सोने की परत लगाई गई। इस मामले में सभी निर्धारित प्रकियाओं का पालन किया गया है। कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नही है और अब केदारनाथ में उप चुनाव भी होने हैं इसलिए कांग्रेस निजी स्वार्थो के चलते केदारनाथ धाम की छवि को धूमिल कर रही है। बीती 31 जुलाई को आपदा के चलते पैदल मार्ग और हाईवे कई जगहों पर ध्वस्त हो गया है। सरकार द्वारा त्वरित राहत बचाव किया गया। वर्तमान में पैदल मार्ग खोल दिया गया है। मोटर मार्ग पर भी आवाजाही करा दी गई है। बरसात के कारण कुछ दिक्कतें हो रही है। जल्द ही सबकुछ सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कहा कि बदरी केदार मंदिर समिति का केदारनाथ में भवन तैयार हो गया है जिसे जल्द हस्तान्तरित करने के लिए कह दिया गया है। आने वाले दिनों में और भी व्यवस्थाएं की जाएंगी। इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कप्रवान, अजय सेमवाल, अनूप सेमवाल, सत्येंद्र बर्त्वाल, पार्वती गोस्वामी, आशीष नौटियाल, रोशन झा आदि मौजूद थे।

---------

फोटो परिचय:12आरपीजी3,4- रुद्रप्रयाग में प्रेस वार्ता करते बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें