Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIIT Roorkee Trains Odisha Engineers in Climate-Resilient Water Management

आईआईटी ने 160 इंजीनियरों को उन्नत प्रशिक्षण दिया

रुड़की, कार्यालय संवाददाता। जलवायु-अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में गुरुवार को आईआईटी रुड़की ने ओडिशा के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत लघु सिंचाई स

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीThu, 22 Aug 2024 12:43 PM
share Share

जलवायु-अनुकूल कृषि को बढ़ावा देने की दिशा में गुरुवार को आईआईटी रुड़की ने ओडिशा के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत लघु सिंचाई संगठन के 160 इंजीनियरों और अधिकारियों को जल संसाधन प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया। आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर केके पंत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। जबकि रश्मि रंजन नायक, सरकार के अतिरिक्त सचिव एवं परियोजना निदेशक, ओआईआईपीसीआरए ओडिशा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आईआईटी रुड़की के वित्त एवं नियोजन कुलशासक प्रोफेसर दीपक खरे ने कहा कि जल संसाधन प्रबंधन में विशेषज्ञता को बढ़ावा देने के लिए इस पहल की सफलता आईआईटी रुड़की के समर्पण को दर्शाती है। हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल तकनीकी कौशल को बढ़ाते हैं बल्कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में भी सहायता करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें