Notification Icon
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुड़कीIIT Roorkee Inaugurates 32nd IAHR Symposium on Hydraulic Machinery Research and Innovation

हाइड्रोलिक मशीनरी अनुसंधान पर वैज्ञानिकों ने विचार व्यक्त किए

रुड़की, संवाददाता। आईआईटी रुड़की ने बुधवार को 32वीं आईएएचआर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हाइड्रोलिक मशीनरी अनुसंधान एवं नवाचार में आईआईटी र

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीWed, 11 Sep 2024 10:55 AM
share Share

आईआईटी रुड़की ने बुधवार को 32वीं आईएएचआर संगोष्ठी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में हाइड्रोलिक मशीनरी अनुसंधान एवं नवाचार में आईआईटी रुड़की के नेतृत्व पर प्रकाश डाला गया। हाइड्रोलिक मशीनरी और सिस्टम अनुसंधान, उद्योग सहयोग और सामाजिक प्रभाव को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान की चल रही प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। समारोह की शुरुआत प्रतिष्ठित गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार ने कहा कि आईआईटी रुड़की हमेशा से इंजीनियरिंग शिक्षा एवं अनुसंधान में सबसे आगे रहा है। हमारी विरासत नवाचार एवं उत्कृष्टता की नींव पर बनी है। यह संगोष्ठी हाइड्रोलिक मशीनरी और प्रणालियों में महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इसके माध्यम से भारत की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण योगदान देना, हाइड्रो पावर, पंपिंग सिस्टम और पंप स्टोरेज विकास के माध्यम से स्थायी तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देना है लक्ष्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें